Tosh Cloud Brust: हिमाचल के तोष में बादल फटा, एक पुल बहा, घरों में घुसा पानी, अफरातफरी
Highlights
-
पानी बढ़ने से मनाली-लेह मार्ग बंद हो गया
-
सटे सरेही नाला का जलस्तर फिर बढ़ा
-
हिमाचल में 117 सड़कें और 215 बिजली ट्रांसफार्मर ठप
Post Himachal, Kullu/ Manali
Mandeep Panwar: हिमाचल प्रदेश के मानसून का कहर जारी है। देर रात कुल्लू के मणिकर्ण घाटी के तोष में बादल फटने की घटना ने यहां भारी तबाही मचाई है। एक पुल बह गया है। घरों में भी बाढ़ का पानी घुस जाने से अफरा तफरी का माहौल रहा। कुछ लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। फिलहाल तोष का संपर्क कट गया है। उधर, सोलंग घाटी के पलचान से सटे सरेही नाला का जलस्तर फिर बढ़ा गया है। नाले का पानी सड़क से बहने लगा। इस वजह से मनाली-लेह मार्ग यातायात के लिए फिर बंद हो गया है।
वहीं पलचान गांव के ग्रामीणों अभी भी सहमे हुए हैं। कुछ दिन पहले बदल फटने की घटना से गांव के तीन मकान बह गए हैं, जबकि पांच मकानों को खतरा पैदा हो गया है। एसडीएम रमण कुमार शर्मा ने बताया कि पानी बढ़ने से मनाली-लेह मार्ग बंद हो गया है।
वहीं, प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मंगलवार को भी बारिश के आसार हैं। 31 जुलाई और एक अगस्त को अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। इस दौरान प्रदेश के पांच जिलों कुल्लू, सोलन, सिरमौर, शिमला, किन्नौर के कुछ क्षेत्रों में भूस्खलन और बाढ़ आने की चेतावनी भी जारी हुई है।
सोमवार शाम तक हिमाचल में 117 सड़कें और 215 बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहे। राजधानी शिमला में हल्के बादल छाए रहने के साथ बूंदाबांदी हुई। धर्मशाला, कांगड़ा और हमीरपुर में भी हल्की बारिश ही हुई। रविवार रात धर्मशाला, देहरा, सोलन, नाहन और शिमला में बादल झमाझम बरसे। प्रदेश में चार अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। 215 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप हो गए हैं। जिला चंबा में 108, मंडी में 80, शिमला में 22 और लाहौल-स्पीति में 5 ट्रांसफार्मर ठप रहने से कई क्षेत्रों में बिजली सप्लाई प्रभावित रही।