News

चनौन में टिप्‍पर खाई में लुढ़का, तीन की मौत, एक घायल

 

हाइलाइट्स

  • टिप्पर सीमेंट व सरिया लेकर मठियाना की ओर जा रहा था
  • मोड़ पर बैक होने से टिप्‍पर 100 मीटर नीचे लुढ़क

पोस्ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


कुल्‍लू/बालीचौकी, मंदीप पंवार। पंचायत चनौन के गौशाला कैंची में एक टिप्पर के गहरी ढांक में लुढ़कने से महिला समेत तीन की मौत हो गई है।
जबकि एक बच्ची घायल हो गई। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को एक टिप्पर सीमेंट व सरिया लेकर मठियाना की ओर जा रहा था। गौशाला कैंची के तंग मोड़ पर बैक होने से टिप्‍पर 100 मीटर नीचे लुढ़क गया। हादसे का पता लगते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। इस हादसे में 28 वर्षीय किरना देवी निवासी जमाडीधार, बंजार की मौके पर ही मौत हो गई।  50 वर्षीय जोगी राम निवासी धार, चनौन ने बंजार अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। इसके अलावा टिप्पर चालक 48 वर्षीय आहीचंद निवासी धार, बंजार की कुल्लू अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल 4 वर्षीय गायत्री देवी कुल्लू अस्पताल में उपचाराधीन है। एसडीएम पंकज शर्मा ने मृतकों के परिजनों को 20-20 हजार व घायलों को 5-5 हजार रुपए की फौरी राहत राशि प्रदान की। डीएसपी शेर सिंह ठाकुर ने कहा कि पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *