AccidentNATIONALNews

हिमाचल में हादसों में अमेरिकी नागरिक समेत तीन सैलानियों की मौत, तीन घायल

 

हाइलाइट्स

  • लापता अमेरिकन पैराग्‍लाइडर का शव ताशीगंग में मिला
  • चंबा के खज्ज्यिार में पंजाब के सैलानी सड़क हादसे में मौत
  • कुल्‍लू में राफ्टिंग के दौरान हार्ट अटैक से कर्नाटक के एक सैलानी की मौत

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


चंबा/कुल्‍लू/ लाहौल स्‍पीति। मैदानी इलाकों में झुलसा देने वाली गर्मी से बचने के लिए सैलानी हिमाचल का रूख कर रहे हैं। लेकिन, यहां के रोमांच में जरा सी लापरवाही सैलानियों की जान ले रही है। पिछले 24 घंटों में हिमाचल में अमेरिकी सैलानी समेत तीन की मौत हो गई है। वहीं, वाहन में आग लगने से तीन पर्यटक बाल बाल बचे हैं।

हादसा 01

शव बरामद, गृहमंत्री ने की सराहना
एक अमेरिकी नागरिक का शव रविवार को हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में ताशीगंग के बीच एक खड्ड से बरामद किया गया। मृतक की पहचान ट्रेवर बोकस्टाहलर (31) के रूप में हुई है। वह स्पीति घाटी की अपनी यात्रा के दौरान लापता हो गए थे। सर्च टीम ने ताशीगंग के पास एक सुनसान इलाके के पास ट्रेवर द्वारा किराए पर ली गई मोटरसाइकिल बरामद की। ड्रोन ने शुक्रवार को की और ताशीगंग के बीच एक गहरी खाई में फंसे एक पैराशूट की पहचान की।भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की मदद से शव बरामद किया गया है। लाहौल-स्पीति के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मयंक चौधरी ने इसकी पुष्टि की है। उधर, एक्‍स पर गृह मंत्री अमित शाह ने की आईटीबीपी के इस रेस्‍कयू के लिए पीठ थपथपाई है।

हादसा 02

चंबा में पंजाब पुलिस के जवान की मौत, परिवार बाल-बाल बचा

चंबा में कार दुर्घटना में पंजाब के गुरदासपुरा के एक पर्यटक की मौत हो गई। मरने वाले की पहचान रमन कुमार पुत्र जोगेंद्र पाली निवासी आईटीआई कॉलोनी गुरदासपुर के रूप में हुई है। मृतक पंजाब पुलिस में सेवारत था। वह अपने परिवार के साथ घूमने गया था। हादसा डलहौजी-खजियार सड़क पर पेश आया। कार में रमन कुमार के अलावा उनकी पत्नी, उनके दो बच्चे, सुसर और एक रिश्तेदार का बच्चा भी शामिल था। सभी छह सदस्य कार में डलहौजी से मशहूर पर्यटन स्थल खजियार जा रहे थे। इस दौरान खजियार से करीब पौने किलोमीटर पहले इनकी कार लंबे ट्रैफिक जाम में फंस गई। परिवार के 5 सदस्य गाड़ी से उतरे इसके बाद पंजाब से आए पांचों पर्यटक गाड़ी से उतर गए और पैदल ही खज्जियार को निकले और रमन कुमार वाहन में गाड़ी में सवार रहे। इसी दौरान उनकी कार बेकाबू हो गई और खाई में जा गिरी। इससे रमन की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा 03

रिवर राफ्टिंग के दौरान कर्नाटक के सैलानी की हार्ट अटैक से मौत

जिला कुल्लू के रिवर राफ्टिंग के दौरान कर्नाटक के एक सैलानी का दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। ब्यास नदी में राफ्टिंग करने के बाद जैसे ही सैलानी राफ्ट से बाहर उतरा तो उसकी तबीयत एकाएक बिगड़ गई। हालत को देखते हुए परिवार के लोगों ने उन्हें तुरंत उपचार के लिए कुल्लू अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित किया है। प्रदीप कुमार जैन पुत्र दली चंद 62 निवासी लिलाकुंज अमृतेश्वर मंदिर सिरुगुपा जिला बल्लारी कर्नाटक के रूप में हुई है। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

हादसा 04

कार में लगी आग, शीशे तोड़कर बाहर निकले सवार
नादौन ब्यास ब्रिज की दूसरी ओर मझीण चौक के नजदीक उस समय एक बड़ा हादसा हो गया। देर रात करीब 1:00 बजे एक i20 कार ज्वालाजी की ओर से आ रही थी और ब्यास पुल के नजदीक सड़क के किनारे बने एक पैरापिट से टकराने के बाद उसे गाड़ी में भीषण आग लग गई| गनीमत यह रही कार कि में सवार तीनों ही लोग आग लगते ही कार के शीशे तोड़कर बाहर निकल गए और देखते ही देखते कार आग की लपटों में समा गई। कार सवारों को हलकी चोटें आई हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *