रड़ियाणा में जल शाक्ति विभाग का हजारों लीटर पानी होता रहा व्यर्थ
पोस्ट हिमाचल न्यूज
कपिल गुप्ता
सुबाथू। पेयजल किल्लत के बीच हजारों लीटर पानी व्यर्थ होता रहे तो लोगों का जल शक्ति विभाग पर सवाल उठना तो लाजमी बन जाता है। सुबाथू के रड़ियाणा में बुधवार को कोठी नंबर एक के नीचे पाईप लाईने फटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद होता रहा। जिसके के बाद लोगों ने विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाना शुरू किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि विभाग की ओर से चार दिन बाद पेयजल स्पलाई मिल रही है।
ऐसे में विभाग के अधिकारी समस्या पर पेयजल स्त्रोत सूखने की बात करते है। लेकिन छपरौली से रड़ियाणा टैंक के बीच लगी पाईप फटने के कारण बुधवार को हजारों लीटर पानी बर्बाद होने पर ग्रामीणों का कहना है कि पूरी पाईपों को वेल्डिंग से जोड़ा गया है। जो कभी भी टूट जाती है ओर ग्रामीणों को पेयजल समस्या झेलनी पड़ती है। इस बारे सुबाथू जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता हेतराम ने बताया कि लोकनिर्माण विभाग के मलवे के कारण पाईपों पर वनज बढ़ रहा है। जिसके कारण पाईप का ज्वाइंट टूटा है। उन्होंने बताया कि कल ज्वाइंट जोड़का पेयजल स्पलाई सुचारू की जाएगी।