Local NewsNewsShimlaWeather Update

पहाड़ों में मिलेगी गर्मी से राहत, छह दिन बरसेंगे बादल

 

हाइलाइट्स

  • आज से  पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, बादल छाए

  • 11 से 13 मई को 12 जिलों को येलो अलर्ट

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला। आने वाले छह दिन तपती गर्मी से राहत मिलती रहेगी। वीरवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसका असर सुबह से देखने को मिल रहा है। शिमला, चंबा, कांगड़ा के कुछ हिस्‍सों सहित प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बादल छाए हुए है। डब्‍लयूडी की सक्रियता देते हुए मौसम विभाग ने अगले पांच दिन के लिए बारिश, आंधी व तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है। 11 से 13 मई को 12 जिलों को येलो अलर्ट किया है।ऐसे में बारिश से पहाड़ों में गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान में कमी आएगी। प्रदेश में अभी 15 शहरों का पारा 30 डिग्री सेल्सियस से पार हो गया था।

  • 13 मई तक इन क्षेत्रों में चेतावनी


    चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी को अलर्ट दिया गया है,जबकि अगले कल के लिए उक्त चार जिलों समेत शिमला, सोलन और सिरमौर में भी चेतावनी दी गई है। 11 से 13 मई को प्रदेश के सभी 12 जिलों को येलो अलर्ट दिया है। 14 मई को वेस्टर्न डिस्टरबेंस थोड़ा कमजोर पड़ेगा।

  • फसलों को संजीवनी, स्रोत होंगे रिचार्ज


    यह बारिश फसलों के लिए लाभादायक मानी जा रही है। हालांकि सेब के लिए बारिश सही नहीं है। बारिश से पेयजल स्रोतों भी रिचार्ज होंगे। किसानों की फसलों को संजीवनी मिलेगी और पानी के स्रोत रीचार्ज होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *