News

एमटीटीएम, पीजीडीसीए और एमए अर्थशास्त्र की नहीं होगी प्रवेश परीक्षा, मैरिट के आधार पर दाखिला

हाइलाइट्स

  • उम्मीदवारों की कम संख्या होने के कारण तीन विषयों के लिए लिया निर्णय, वापिस होगी फीस

  • स्नातक और स्नातकोत्तर (शैक्षणिक सत्र 2024-2025) की प्रवेश परीक्षाएं 9 जून से 19 जून तक

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


मंडी। सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में एमटीटीएम, पीजीडीसीए और एमए अर्थशास्त्र की प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। मैरिट के आधार पर दाखिला मिलेगा। उम्‍मीदवारों की कम परीक्षा के चलते यह फैसला लिया गया है। शेष स्नातक और स्नातकोत्तर (शैक्षणिक सत्र 2024-2025) की प्रवेश परीक्षाएं 9 जून से 19 जून तक होंगी। प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्र भरने पात्र वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर 3 जून को जारी होंगे। उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.spumandi.ac.in/ admission portal पर जा कर online admission 2024-2025 में लॉगिन आईडी पासवर्ड डालकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह एडमिट कार्ड संबंधित परीक्षाओं में बैठने के लिए अनिवार्य है।

इस तरह फीस वापिस होगी


उम्मीदवारों की कम संख्या होने के कारण तीन विषयों एमटीटीएम, पीजीडीसीए और एमए अर्थशास्त्र (MTTM, PGDCA और M.A. Economics) की प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जा रही है। जिनके प्रवेश अब qualifying exam की मेरिट के आधार पर ही होगी । इन उम्मीदवारों द्वारा जमा की गई फीस उनके खाते में वापस कर दी जाएगी, जिसके लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर जाकर अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर रिफंड detail भरनी होगी। उन्हें रिफंड detail में अपने खाते का विवरण और पंजीकरण संख्या दर्ज करना अनिवार्य होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133