रविवार मौसम रहा राहत भरा, 26 से बारिश का दौर, 28 को वेलकम मानसून
हाइलाइटस
-
अधिकांश हिमाचल में छाए बादल, मौसम कूल कूल
-
26 जून से प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश का दौर शुरू
-
मौसम विभाग का दावा, 28 जून को मानसून पहुंचने के आसार
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। सुबह से ही अधिकांश हिमाचल में मौसम सुहाना बना हुआ है। बादल छाए हैं और रूक रूक का बारिश की बूंदें गर्मी से राहत देने वाली हैं। आज बारिश की पूर्वानुमान है और 24 और 25 जून को धूप खिली रहने की संभावना है। 26 जून से प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश का दौर शुरू होगा। 28 जून को मानसून पहुंचने के आसार मौसम विभाग बता रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि 26 जून से प्रदेश में बारिश शुरू होगी। 27 और 28 जून को अधिक बारिश होने के आसार हैं। 28 जून तक प्रदेश में मानसून की एंट्री होगी।
रोहतांग में गिरे फाहे, निचले इलाकों में बारिश
जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के निचले इलाके में शनिवार को भी बारिश हुई है। रविवार को मौसम सुहाना बना हुआ है। कुल्लू में तीसरे दिन भी बारिश नहीं हुई है। वर्ष 2023 में सामान्य से चार दिन पहले 24 जून को मानसून हिमाचल पहुंचा था। 2023 में मानसून ने भारी तबाही की थी।24 जून से 6 अक्तूबर तक प्रदेश में 832 मिलीमीटर बारिश हुई थी।