सुक्खू की तारीफ करने वाले तीनों नेता सीएम की सीट संभालने को बेताब, इंतजार में सुक्खू कब पद से हटे
हाइलाइट्स
-
लैंड यूज डील में बदलाव करने के लिए औद्योगिक क्षेत्र में बहुत पैसा मांगा
-
कबाड़ लेने के नाम पर एक विभाग खोल देना चाहिए, मंत्री भी अलग से बना देना चाहिए
-
सुक्खू को समझ लेना चाहिए चाहिए कि खतरा हमसे नहीं अपनों से है
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
सोलन, जोगेंद्र कुमार। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सोलन में सीएम सुक्खू पर तीखे हमले बोले। उन्होंने कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथों लिया। कहा कि सीएम सुक्खू की तारीफ करने वाले तीनों नेता सीएम की सीट संभालने को बेताब हैं। इंतजार में सुक्खू कब पद से हटे। लोकसभा चुनाव होने दें, सीएम को पता चल जाएगा। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार पर आरोप जड़ते हुए कहा कि लैंड यूज डील में बदलाव करने के लिए औद्योगिक क्षेत्र में बहुत बड़ा पैसा मांगा गया है। यह पैसा एक इंडस्ट्री से मांगा गया है। भाजपा सबूत इकट्ठे कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को कबाड़ लेने के नाम पर एक विभाग खोल देना चाहिए और इसका मंत्री अलग से बना देना चाहिए। सुक्खू को समझना चाहिए कि उन्हें खतरा हमसें नहीं अपनों से है।
-
सीएम सुक्खू कह रहे हैं कि जयराम ठाकुर को सत्ता की भूख है। गर वह भूल रहे हैं कि हम विपक्ष में हैं और हम उनकी पूजा नहीं करेंगे। हमारा काम विरोध करना है।
-
जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री हर जगह आरोप लगा रहे हैं कि विधायकों को पैसे देकर खरीदा गया है। उन्होंने कहा कि सभी नौ विधायकों ने मुख्यमंत्री को नोटिस दे दिया है और इसमें सुधीर शर्मा ने कोर्ट में भी मानहानि का दावा किया है। सीएम के पास अगर तथ्य हैं तो बताएं कि कहां पैसा दिया है।
-
मुख्यमंत्री सुक्खू के जयराम ठाकुर के हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में पांच साल तक न जाने की बात पर जयराम ठाकुर ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं तो कल भी हमीरपुर जा रहा हूं और मुख्यमंत्री की मनोस्थिति समझने की आवश्यकता है।
-
कंगना रणौत के बीफ खाने के कांग्रेस के दिए जा रहे बयान पर जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बात को बार बार उठाने की जरूरत नहीं है, जबकि कंगना इसमें अपना स्पष्टीकरण दे चुकी हैं।
कांग्रेस का घोषणा पत्र, खोखला : डॉ बिंदल
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि कांग्रेस ने जो घोषणापत्र जारी किया है वह खोखला है। उन्होंने जातिगत आरक्षण, मुस्लिम आरक्षण समेत ऐसी कई चीजों को बढ़ावा देने की बात कही है। कांग्रेस दोबारा देश को विभाजन पर खड़ा करना चाहती है। उनका एक ही लक्ष्य है कि मोदी को हटाओ। जबकि मोदी का लक्ष्य देश बचाओ है।