16 तक प्रचंड गर्मी से होंगे हाल बेहाल, 17 से 18 जून तक प्री मानसून की बौछारों से राहत की आस
16 तक प्रचंड गर्मी से होंगे हाल बेहाल, 17 से 18 जून तक प्री मानसून की बौछारों की आस
कई शहरों में नॉर्मल से 7 डिग्री तक पारा चढ़ा, ड्राइ स्पैल ने बढ़ाई दिक्कतें
चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति छोड़ 9 जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
शिमला। प्रचंड गर्मी आने वाले दिनों में अधिक परेशान करेगी। प्रदेश में लंबे ड्राइ स्पेल के कारण तापमान में बढ़ता जा रहा है। कई शहरों में तो नॉर्मल से 7 डिग्री तक पारा चढ़ गया है। सूरज आग उगल रहा है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश के 9 जिलों में आज हीटवेव का येलो अलर्ट दिया गया है। चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति तीन जिलों को छोड़कर अन्य सभी में हीटवेव का अलर्ट है। शिमला जिला के निचले इलाकों में भी लू चलने की चेतावनी है। 16 जून तक लू चलने का अलर्ट है। इसके बाद पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इस कारण 17 जून को बारिश की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि 17 से 18 जून तक प्रदेश में प्री मानसून की वर्षा होने की उम्मीद है। प्री मानसून शुरू होने के बाद तापमान में गिरावट आएगी। 16 जून तक लू की स्थिति बनी रहेगी, उसके बाद कई स्थानों पर हल्की वर्षा होने से तापमान में वृद्धि का क्रम टूटेगा और चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी।