शिव कावड़ सेवा समिति हाटकोट से दूसरा जत्था कावड़ लाने के हरिद्वार रवाना
Post Himachal, Kunihar
कुनिहार नित्य सावन माह के रंगों में सरोबर होता जा रहा है। शिव कावड़ सेवा समिति हाटकोट से दूसरा जत्था न्यू बस स्टैंड कुनिहार से देश राज शर्मा, संजय जोशी व पवन पूरी के मार्ग दर्शन में रवाना हुआ। इस जत्थे में करीब 15 सदस्य हैं। राधा रमन शर्मा, विनोद भारद्वाज और वरिष्ठ सदस्य समिति द्वारा सभी को भोले के जयकारों के साथ कावड़ जल लाने के लिए रवाना किया। विदित रहे कि शिव कावड़ सेवा समिति का युवा सात सदस्यीय जत्था 15 जुलाई को हरिद्वार गया था, जोकि 51 लीटर की कावड़ हरिद्वार से 16 जुलाई को रवाना हुआ था व छोटे छोटे मुकाम तय करते हुए साह तक करीब 150 किलो मीटर की दूरी तय कर चुका है।
वहीं, समिति का यह दूसरा जत्था 23 जुलाई को हरिद्वार से कावड़ भर कर पैदल कुनिहार के लिए वापिसी करेगा। दोनों जत्थे 2 अगस्त को कुनिहार पहुंचेंगे, जहां समिति व कुनिहार जनपद के लोग इनका भव्य स्वागत करेंगे। 23 जुलाई से शिव महापुराण कथा राज दरबार परिसर में समिति के सौजन्य से आरम्भ होगी।इस दौरान अनेको धार्मिक आयोजनों के आलौकिक रंग भक्तों को देखने को मिलेंगे।