EntertainmentLocal NewsMandiNewsRELIGION

जोनी ठाकुर, ढाबे राम कुलवी की सुरीली आवाज ने मचाया धमाल, नाच उठा पंडाल

 

  • देवता मेला गलू की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में चौहारघाटी के लोक गायक विजय कुमार ने भी दर्शकों का किया भरपूर मंनोरंजन

राजेश शर्मा


जोगेंद्रनगर (मंडी)। मंडी जिला के जोगेंद्रनगर में तीन दिवसीय गलू देवता मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल के सुप्रसिद्ध स्टार कलाकार जोनी ठाकुर, कुल्लू के ढाबे राम कुलवी ने अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों का भरपूर मंनोरंजन किया। जोनी ठाकुर ने मंच पर आते ही माही वे, ईशारों-ईशारों में दिल लेने वाले, जोगेंद्रनगर रे नजारे, नीरू चली घुमंदी, मू नी मिलदी शिमले से बजारा, इना बड़ियां जो तुड़का लाणा, लाल चिड़िए, झूमका तेरे कानो, रा, चोला डोरा लाणा मेरे गदिया गीत गाकर दर्शकों को खूब नचाया।

कुल्लू के लोक गायक ढाबे राम ने मंच पर आते ही कला लाड़िए, अच्छा चलता हूं, झुमके आली रे कलिया, रोहडू जाणा मेरी अमिए, बोतल रह गई ठेके के अलावा कुलवी, पहाड़ी नाटियांे के साथ-साथ कांगड़ी पहाड़ी नॉन स्टॉप गाने गाकर दर्शकों का भरपूर मंनोरजन किया। तेरे बाराती आए सरला, चंबा आर की नदिया पार, कुल्लू, शिमला की पारंपरिक नाटियांे के माध्यम से दर्शकों का भरपूर मंनोरंजन किया।

रविवार की सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल प्रदेश के नामी लोक गायकों में शामिल चौहारघाटी के विजय कुमार के साथ-साथ मंडी जिला के अनेकों कलाकारों ने अपनी दमदार प्रस्तुतियां दी। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में कारोबारी सुनील कुमार बतौर मुख्यातिथी शिरकत की। सांस्कृतिक संध्या का आगाज दीप प्रज्वलित से हुआ।

मेला समिति के अध्यक्ष कला देवी व उपाध्यक्ष सन्नी विष्ठ ने सांस्कृतिक संध्या के मुख्यातिथी व अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। ऐतिहासिक गलू देवता मेले में पहली बार प्रदेश के बड़े लोक गायकों को दर्शकों के मंनोरंजन के लिए आमंत्रित किया गया है। जिनकी सुरीली आवाज से दर्शकों में खुशी की लहर है। मेला समिति के द्वारा सांस्कृतिक संध्याओं को लेकर यथासंभव व्यवस्था भी की गई है।

आज कुश्ती प्रतियोगिता के साथ संपन्न होगा तीन दिवसीय मेला


गलू ऐतिहासिक देवता मेले के तीसरे दिन 22 अप्रैल को कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। जिसमें प्रदेश भर के पहलवान दमखम दिखाएगें। मेला समिति के अध्यक्ष कला देवी ने बताया कि समापन समारोह के दौरान महिला मंडलों के अलावा मेले के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

खरीददारी को लेकर ग्राहकों में उत्साह, खूब हुआ कारोबार


गलू देवता मेले में आसमान साफ होने से दो दिनों में खरीददारी को लेकर ग्राहकों का खूब उत्साह देखने को मिला। इससे कारोबारी भी चहक उठे हैं। इससे पहले अन्य जगहों पर मेले के दौरान बारिश के खलल से कारोबारी नुकसान उठा रहे थे। रेडीमेट विक्रेता सुनील कुमार, मनियारी विक्रेता मनीष, आईसक्रीम विक्रेता रजनीकांत ने बताया कि गलू मेले में कारोबार अच्छा हो रहा है। इससे आमदनी की भी उम्मीद जगी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *