DevolopmentLocal NewsNews

सरकार पेंशनरो का बकाया महंगाई भत्ते भी जारी करने में पूर्ण रूप से विफल रही

 

हाइलाइट्स

  • भारतीय राज्य पेंशन महासंघ कुनिहार इकाई की कुनिहार में बैठक
  • ग्रेच्युटी,लीव-इनकैशमैंट और कमयुटेशन का भुगतान शीघ्र जारी करे सरकार

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


कुनिहार(सोलन), अक्षरेश शर्मा। भारतीय राज्य पेंशन महासंघ कुनिहार इकाई की कुनिहार में बैठक हुई। इसमें मुद्दा उठाया गया कि मुख्यमंत्री के पास अपने व सहयोगी मंत्रियों के लिए मेडिकल बिलो के भुगतान के लिए पैसा है,परन्तु प्रदेश के हजारों पेंशनरो के मेडिकल बिल पड़े हैं।  भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ कुनिहार इकाई की बैठक इकाई अध्यक्ष आर पी जोशी की अध्यक्षता में कुनिहार में हुई। बैठक में चर्चा कर मांग उठाई गई कि सरकार पेंशनरों के 1 जनवरी 2016 के बाद संशोधित वेतनमान को बिना किसी देरी के फ़िक्सेशन की जाए।  ग्रेच्युटी,लीव-इनकैशमैंट और कमयुटेशन का भुगतान शीघ्र अति शीघ्र करने के आदेश पारित करें।

वक्‍ताओं ने कहा कि सरकार पेंशनरो का बकाया महंगाई भत्ते भी जारी करने में पूर्ण रूप से विफल रही है। सरकार अभी तक मेडि‍कल बिलों का भुगतान भी नहीं कर सकी है , जबकि बहुत से पेंशनर स्वर्ग सिधार गए हैं। बहुत से कई गम्भीर बीमारीयो से ग्रस्त हैं, जो आशा लगाये बैठे है कि मेडिकल बिलों का भुगतान होगा। सरकार इसके लिए  अभिलंब बजट  जारी करें, ताकी समय रहते लोगों को मैडिकल बिल का भुगतान किया जा सके।

वक्‍ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य पथ परिवहन निगम के पेंशनरो  को अभी तक पैंशन जारी नहीं की गई है, जोकी बहुत ही दुखद हैं। बैठक मै भारतीय राज्य पेंशन महासंघ के प्रदेश महामंत्री इंद्र पाल शर्मा विशेष रूप मैं उपस्थित रहे। जिन्होंने समस्त कर्मचारियों को सरकार की नीतियों  और कर्मचारियों के  हक़ के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया।  बैठक में  उप-प्रधान गोपाल शर्मा व भवानी शंकर,महासचिव  श्यामा नंद शांडिल,वित्तीय कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार कौशल,मुख्य सलाहकार राम स्वरूप तनवर व सुनील शर्मा, रमेश चंद शर्मा. कंचन माला ,कमलेश तनवर भगवान सिंह वर्मा, सुशील शर्मा ,भवानी सिंह,  सोहन लाल शर्मा , ओम प्रकाश,  एस पी शर्मा ,जे पी शाह ,हरनाम सिंह,अशोक कुमार,सोहन लाल शर्मा, हरदेव सिंह, जिया लाल ,भुपेंद्र कुमार, सत पाल,कंवर सिंह ,मनमोहन शर्मा,जिया लाल,नरेंद्र कुमार जोगी इत्यादि उपस्थित रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *