News

बीएल सेंट्रल स्‍कूल के होनहारों ने मंदिरों का भ्रमण कर पाए संस्‍कार

हाइलाइट्स

  • नए सत्र की शुरुआत होने पर स्‍कूल के कक्षा नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक स्‍टूडेंटस रहे शामिल

  • शिव तालाब मंदिर कुनिहार, शिव तांडव गुफा सुन्ग्रेश्वर महादेव मंदिर, दानो देवता जाकर लिया आशीर्वाद

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


कुनिहार(सोलन), अक्षरेश शर्मा। बीएल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुनिहार में नन्हें मुन्‍नों बच्‍चों ने स्थानीय मदिंरों का किया भ्रमण I जानकारी देते हुए विद्यालय अध्यक्ष ने बताया की नए सत्र की शुरुआत होने पर स्‍कूल के कक्षा नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक के सभी बच्चों ने ,सभी अध्यापकों के साथ मिलकर स्थानीय प्राचीन शिव तालाब मंदिर कुनिहार, शिव तांडव गुफा सुन्ग्रेश्वर महादेव मंदिर, दानो देवता जाकर आशीर्वाद लिया I उन्होंने ने बताया की इस भ्रमण के दौरान सभी बच्चों ने स्थानीय देवी देवताओं , ग्राम देवताओं आदि के दर्शन किए। प्रधानाचार्य पुरषोत्‍तम व मुख्याध्यापिका ने बताया की इस भ्रमण के दौरान सभी बच्चों भजन कीर्तन भी किया और भजन पर नृत्य किया I बच्चों ने झूलों पर झूम कर आनंद लिया I मंदिर में पुजारी द्वारा सभी को प्रसाद और आशीर्वाद दिया गया I इन सभी बच्चों के साथ विद्यालय के अध्यापक वर्ग भी मौजूद रहे I इस भ्रमण के दौरान सभी बच्चों को फल बांटे गये I सभी बच्चे इस धार्मिक भ्रमण से खुश थे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *