EducationLocal NewsNews

नौंवी की छात्रा ने लिखी The Dreams Came True किताब

 

  • जवाहर नवोदय विद्यालय की 9वीं कक्षा की छात्रा आलिया गुप्ता बनी मिसाल

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


कुनिहार(सोलन), आलिया गुप्ता। होनहार वीरवान के होत चिकने पात।अर्थात महानता के लक्षण बचपन से ही नजर आने लगते हैं, या हम कह सकते हैं कि बहुत ही कम उम्र में प्रतिभा का दिखना या फिर गुणी बालकों की छवि पालने में ही दिखाई देने लगती है। इस लोक प्रिय कहावत को चरित्रार्थ किया है कुनिहार जवाहर नवोदय विद्यालय की 9वीं कक्षा की छात्रा आलिया गुप्ता ने।
छोटी सी उम्र से लिखने के शौक के कारण मात्र 14 वर्ष की उम्र में इंग्लिश में The Dreams Came True टाइटल से किताब इन्‍होंने लिखी है। आलिया गुप्ता ने इस किताब पर अपने विचार सांझा करते हुए कहा कि उसे बचपन से ही लिखने का शौक है। उसने कई कविताएं लिखी हैं व कविताएं लिखते लिखते उस ने यह स्टोरी लिखी है। इस स्टोरी पर पिछले काफी समय से वह कार्य कर रही थी,परन्तु इस समर वेकेशन में उसने यह स्टोरी पूरी की व ऑनलाइन प्लेट फॉर्म पर पब्लिश करवाई।
आलिया ने बताया,कि यह स्टोरी एक ऐसी लड़की की है,जोकि जीवन मे सफल होने के लिये अपनी सोसायटी सहित अपने घर को भी छोड़ देती है। कहानी की नायिका अमेलिया की कहानी से आज की युवा लड़कियां प्रेरणा लेकर कामयाबी की गाथा लिख सकती है।आलिया ने बताया कि वह सोलन की रहने वाली है व उसके पिता व्यवसाई व माता ग्रहणी है।
वहीं, जेएनवी कुनिहार विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण चंद यादव ने अपने विद्यालय की इस होनहार बेटी की प्रतिभा पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आलिया विद्यालय की होनहार छात्रा है व साहित्यक क्षेत्र में विद्यालय का नाम रोशन किया है।उन्होंने आलिया को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगे जीवन मे यह बच्ची साहित्यक जगत में कुछ बड़ा करते हुए सफलता पाये व विद्यालय सहित अपने परिवार व शिक्षकों का नाम रोशन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133