TEST CRICKET: पाकिस्तानी क्रिकेट फेन बोले विश्व का सबसे खूबसूरत स्टेडियम धर्मशाला, फिरंगी भी हुए कायल
हाइलाइट्स
-
भारत और इंग्लैंड की टीमें धर्मशाला पहुंची
-
धर्मशाला में अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगी टीमें
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
धर्मशाला। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला (सात मार्च) में खेलने के लिए दोनों टीमें पहुंच चुकी हैं। भारत-इंग्लैंड की टीमें विशेष विमान से गगल पहुंची। एयरपोर्ट पर लैंड होने के बाद टीमें सीधे होटल रेसिन ब्लू पहुंची। दोनों टीमें धर्मशाला में अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगी। धर्मशाला के कायल फिरंगी यहां की दिलकश वादियों की जमकर सोशल मीडिया में तारीफ कर रहे हैं।
Soon 😍🏏🗻 pic.twitter.com/TXnJhmWqeD
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) March 2, 2024
वहीं, पाकिस्तानी फेन भी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की तारीफ करने पर विवश हैं और धर्मशला क्रिकेट स्टेडियम को विश्व का सबसे सुंदर स्टेडियम कह रहे हैं।
पहले ही सीरीज जीत चुकी भारतीय टीम
पांचवें टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। केएल राहुल पूरी तरह से फिट नहीं हैं। इसी वजह से उन्हें स्क्वाड में शामिल नहीं किया है। वहीं, जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रजत पाटीदार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इसी वजह से उन्हें पांचवें टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है।आखिरी टेस्ट मैच को जीतकर टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 के ताज को बरकरार रखना चाहेगी।
टेस्ट मैच की तैयारियां पूरी कर ली हैं। दोनों टीमें सोमवार से सुबह और शाम के सत्र में धर्मशाला स्टेडियम में अभ्यास करेंगी।
विशाल शर्मा, सहसचिव, एचपीसीए