News

सुबाथू गुग्गा माड़ी मेला: देश भर में इतिहास रचने वाले हिमाचल पुलिस आर्केस्ट्रा बैंड को नहीं मिला मौका

Highlights

जिला स्तरीय गुग्गा माड़ी मेले सुबाथू में नाटी किंग कुलदीप शर्मा मचाएंगे धमाल
हिमाचली जोड़ी , कुमार साहिल ,गीता भारद्वाज ,मास्टर लक्की,सुमन सोनी ,श्रुति शर्मा होंगे मेले के मुख्य कलाकार

कपिल गुप्‍ता

Subathu: 10 से 13 सितम्बर तक चलने वाले पारंपरिक एवं ऐतिहासिक जिला स्तरीय श्री गुग्गा माड़ी मेले की तैयारियां जोरो पर हैं। मेला कमेटी इस पर्व को शानदार बनाने का भरसक प्रयत्‍न कर रहा है। गुग्गा माड़ी मंदिर को भी दुल्हन की तरह सजाया हुआ है। रात के समय रंग बिरंगी लाइटे माड़ी की शोभा पर चार चांद लगाना शुरू हो गई हैं।
वहीं सांकृतिक संध्‍याओं में देश भर में इतिहास रचने वाले हिमाचल पुलिस आर्केस्ट्रा बैंड को मौका नहीं मिला है। जबकि जिला स्तरीय गुग्गा माड़ी मेले सुबाथू में नाटी किंग कुलदीप शर्मा धमाल मचाने आ रहे हैं। कुमार साहिल ,गीता भारद्वाज ,मास्टर लक्की,सुमन सोनी , श्रुति शर्मा मेले के कलाकार होंगे।
कमेटी के महासचिव दिनेश शर्मा ने बताया की 10 सितंबर मंगलवार को उपयुक्त सोलन टमक पूजन के साथ मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे। वही छावनी परिषद के सीईओ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। 11 को माड़ी में छड़ी पूजन होगा, 12 को कसौली विधायक विनोद सुल्तानपुरी की अध्यक्षता में मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी मुख्य अतिथि होंगे। वही 13 सितंबर को 14 जीटीसी के ब्रिगेडियर पी.पी सिंह बतौर मुख्य अतिथि होंगे ।

दंगल का आयोजन इस प्रकार


12 सितंबर वीरवार को गुग्गा नवमी दंगल समिति, ग्राम रविदासपुरा की तरफ से दंगल का आयोजन होगा। इस दंगल में बड़ी माली विजेता को 31000 हजार रुपए व उपविजेता को 21000 का नगद पुरस्कार मिलेगा। छोटी माली विजेता को 21000 व उपविजेता को 15000 हजार का नकद पुरस्कार मिलेगा। 13 सितंबर शुक्रवार को गुग्गा माड़ी मेला कमेटी की तरफ से विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा। इसमें भी बड़ी माली विजेता को 31000 व उपविजेता को 21000 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं छोटी माली के विजेता को 21000 हज़ार रुपए व उपविजेता को 15000 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जायेगा। गुग्गा माड़ी मेले में हिमाचल प्रदेश सहित चंडीगढ़ , दिल्ली , हरियाणा , पंजाब , यूपी , उत्तराखंड के आलावा अन्य कई राज्यों के बड़े बड़ पहेलवान आते हैं। जिनको देखने के लिए मेला ग्राउंड पूरी तरह से खचाखच भरा रहता है ।

इन बातों का रखें ध्यान


मेले में आने वाले सभी दुकानदारों से अनुरोध किया है की मेले में साफ – सफाई का खास ध्यान रखें। प्लास्टिक के पॉलीथिन का प्रयोग न करे अपनी दुकानों में केवल cfl/led के बल्ब ही प्रयोग करें । 8 व 9 सितंबर को प्रातः 10 बजे से मेला ग्राउंड में दुकाने लगाने के लिए प्लाट का आवंटन होगा। 10 सितम्बर से 13 सितम्बर तक श्री गुग्गा माड़ी प्रांगण में दिन व रात गुरु गोरख नाथ जी व् श्री गुग्गा जाहर वीर जी का गुणगान किया जाएगा।

अन्‍य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133