जोगेंद्रनगर कॉलेज में इसी सत्र से करें पीजीडीसीए की पढ़ाई
- शिक्षा विभाग से मिली सैंद्धातिक मंजूरी, तीस सीटें
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रनगर (मंडी),राजेश शर्मा। उत्कृष्ठ राजीव गांधी स्मारक कॉलेज जोगेंद्रनगर में इसी सत्र में पीजीडीसीए की पढ़ाई भी शुरू होगी। इसके लिए प्रदेश शिक्षा विभाग से सैंद्धातिक मंजूरी भी मिल गई है। नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 में आरक्षित तीस सीटों के लिए विद्यार्थी दाखिला ले पाएगें। इसके लिए प्रदेश विश्वविद्यालय की टीम ने भी शैक्षणिक आधारभूत ढांचे का निरीक्षण कर स्वीकृति प्रदान की है। 4 मई 1994 से संचालित स्थानीय महाविद्यालय में एम ए इक्नोमिक्स, ईंगलिश विषय की पढ़ाई के बाद अब पीजीडीसीए की पढ़ाई का लाभ जोगेंद्रनगर उपमंडल के होनहार विद्यार्थियों के अलावा द्रंग हल्के की चौहारघाटी के विद्यार्थियों को भी मिलेगा। इससे पहले विद्यार्थियां को निजी शैक्षणिक संस्थानों में इस पढ़ाई को पूरा करने के लिए आर्थिक बौझ भी उठाना पड़ता था। निर्धन परिवारों से संबंधित विद्यार्थी इस पढ़ाई से वंचित रह जाते थे। जिसे ध्यान में रखते हुए स्थानीय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सुनीता सिंह ने प्रदेश शिक्षा विभाग से इस विषय पर जब पत्राचार किया तो उन्हें सैंद्धातिक मंजूरी मिली है। बुधवार को महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सुनीता सिंह ने बताया कि जोगेंद्रनगर कॉलेज में उपरोक्त विषय की पढ़ाई शुरू होने से अब विद्यार्थियों को दूर दराज क्षेत्रों का रूख नहीं करना पड़ेगा। बताया कि इसी सत्र में पीजीडीसीए की आरक्षित तीस सीटों के दाखिले शुरू कर दिए जाएगें। बता दें कि स्थानीय महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे 2350 विद्यार्थियों के लिए बीए, बीएससी, बीकॉम के अलावा बीसीए और बीबीए की पढ़ाई की सुविधा शिक्षा विभाग के द्वारा उपलब्ध करवा रखी है। वातानुकूल कमरों में विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। उत्कृष्ठ महाविद्यालय का दर्जा 2022 में मिलने के बाद महाविद्यालय में रूसा के तहत भी लाखों करोड़ों की धनराशी विद्यार्थियों की सुविधाओं व संसाधनों के लिए खर्च की गई है। विद्यार्थियों के लिए पुस्तकालय, कैंटीन के अलावा विभिन्न प्रकार की खेलों के लिए भी संसाधन महाविद्यालय प्रबंधन और शिक्षा विभाग के द्वारा उपलब्ध करवा रखे हैं और अब पीजीडीसीए की कक्षाएं भी स्थानीय महाविद्यालय में शुरू होने से विद्यार्थियों, अभिभावक व अध्यापकों में खुशी की लहर दौड़ आई है।
जोगेंद्रनगर महाविद्यालय में पीजीडीसीए की पढ़ाई के लिए प्रदेश शिक्षा विभाग से सैंद्धातिक मंजूरी मिल गई है इसी शैक्षणिक सत्र में आरक्षित तीस सीटों के लिए दाखिले शुरू होगें। जिसका लाभ स्थानीय विद्यार्थियों के अलावा आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को भी मिलेगा।
डॉ सुनीता सिंह, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय जोगेंद्रनगर