News

जोगेंद्रनगर के सुकाबाग महा सरस्वती मेले में नाटी का चस्का बुरा गाने पर झूमे दर्शक

 

  • सुकाबाग में महा सरस्वती मेले की सांस्कृतिक संध्या में लोक गायिका जोनी ठाकुर, पार्श्व गायिका दीपिका ने मचाया धमाल

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


जोगेंद्रनर (मंडी), राजेश शर्मा । विकास खंड चौंतड़ा के सुकाबाग में सात दिवसीय सरस्वती मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में लोक गायिका जोनी ठाकुर ने नाटी रा चस्का बुरा, इना बड़ियां जो लगाणा तुड़का, नीरू चली घुमंदी, गुम्मे री गवाली, परदेशिया, हमें तो लूट लिया, माही वे गाने गाकर दर्शकों को खूब झूमाया। बुधवार को सांस्कृतिक संध्या में आते ही लोक गायिका जोनी ठाकुर ने देवा ओ श्री गणेशा, शारदे मां तू वीणाधारी भजन से सांस्कृतिक संध्या का आगाज किया। इसके बाद इक मुंडा पंजाबी, मैं जट्ट यमला पगला दीवाना, साजन निकलू बेकार, मैं नी भाली शोरी तेरी बांकी आदि गाने गाकर करीब एक घंटे तक दर्शकों का भरपूर मंनोरंजन किया। इससे पहले मंडी की दीपिका ने तेरे रस्के कमर, माए नी मेरिये शिमले री राहे, जुगनी, कजरा मोहब्बत वाला, ये दिल, ईश्क बिना, तेरे बिना जिंदगी और कुछ नहीं आदि प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को खूब नचाया।

महा सरस्वती मेले की तीसरी भजन संध्या दीप प्रज्वलित के साथ शुरू हुई । इस दौरान मंडी और कांगड़ा से संबंध रखने वाले तीस से अधिक कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी। मेला समिति के अध्यक्ष एवं पंचायत प्रधान विशाल राठौर ने बताया कि पहली बार सांस्कृतिक संध्याओं में हिमाचल के बड़े गायक कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। बताया कि आज वीरवार को गायक कलाकार राखी गौतम को सांस्कृतिक संध्या में चार चांद लगाने के लिए आमंत्रित किया गया है। 12 अप्रैल तक सांस्कृतिक संध्याओं का आगाज होगा जिसमें हिमाचल के हिंदी, पहाड़ी और पार्श्व गायक भी अपनी प्रस्तुतियां देगें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *