Local NewsNewsRELIGION

14 से 27 जुलाई तक चलेगी श्रीखंड महादेव यात्रा, कल पंजीकरण शुरू

हाइलाइट्स

  • यात्रा के आखिरी बेस कैंप पार्वती बाग में पहली बार मोर्चा संभालेगी एसडीआरएफ
  • इस बार 14 से 27 जुलाई तक चलेगी श्रीखंड महादेव यात्रा अधिकारी, इंचार्ज की नियुक्ति की

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


शिमला। उत्तर भारत की सबसे कठिन धार्मिक यात्राओं में शुमार श्रीखंड महादेव यात्रा इस बार 14 से 27 जुलाई तक चलेगी। इसके लिए वीरवार से ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। यात्रा के दौरान इस वार यात्रियों को शॉर्ट कट से जाने पर प्रतिबंध रहेगा। उपायुक्त तोरुल एस रवीश की अध्यक्षता में यात्रा के सफल आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। बुधवार को श्रीखंड महादेव यात्रा ट्रस्ट की बैठक समिति हॉल निरमंड में हुई। बैठक की अध्यक्षता श्री खंड महादेव यात्रा ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने की।

उपायुक्त ने अधिकारियों, यात्रा ट्रस्ट के सदस्यों और चायल, जुआगी के टेंट व्यापारियों के साथ श्रीखंड यात्रा को लेकर चर्चा की। बैठक में निर्णय लिया कि इस बार यात्रा 14 से 27 जुलाई तक चलेगी। पार्वती बाग से ऊपर शॉर्ट कट से होकर इस बार नहीं की जा सकेगी यात्रा प्रशासन यात्रा की तैयारियों में जुट गया है। यात्रा ट्रस्ट अध्यक्ष ने बताया कि इस बार यात्रा को पांच सेक्टरों में बांटा गया है। इसमें सिंहगाड, थाचडू, कुनशा, भीम ड्वार और यात्रा के अंतिम बेस कैंप पार्वती बाग में प्रशासन द्वारा बेस कैंप स्थापित किए जाएंगे। इसमें सेक्टर मजिस्ट्रेटों और उनके साथ पुलिस

जाएगी। इन बेस कैंपों में मेडिकल स्टाफ, राजस्व और रेस्क्यू टीम तैनात रहेगी। इस वर्ष यात्रा में पहली बार बचाव दल एसडीआरएफ की यूनिट को यात्रा के अंतिम बेस कैंप पार्वती बाग में तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए श्रीखंड यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल बनाया गया है, इसमें ऑनलाइन पंजीकरण के लिए वीरवार से पोर्टल खोल दिया जाएगा। पार्वतीबाग से ऊपर जो शॉर्ट कट रास्ते बीते वर्ष श्रद्धालुओं द्वारा बनाए गए थे, उन्हें इस बार का सुरक्षा की दृष्टि से बंद किया जाएगा। इसके अलावा अधिकारियों लि को रास्तों को दुरुस्त करने के निर्देश पू दिए गए हैं। इस मौके पर एसडीएम अ मनमोहन सिंह, यात्रा ट्रस्ट के पं सदस्य बुद्धि सिंह ठाकुर, गोविंद यु प्रसाद शर्मा, डीएसपी चंद्रशेखर मु कायथ, तहसीलदार जयगोपाल ल शर्मा, एक्सईएन लोनिवि संजय शर्मा अ मौजूद रहे।

 

ऐसे पहुंचा जा सकता है श्रीखंड


श्रीखंड महादेव पहुंचने के लिए कुल्लू जिला के निरमंड होकर बागीपुल और जाओं तक छोटे वाहनों और बसों में पहुंचा जा सकता है। जहां से आगे करीब 35 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी होती है। शिमला से रामपुर- 130 किलोमीटर, रामपुर से निरमंड-17 किलोमीटर, निरमंड से बागीपुल 17 किलोमीटर, बागीपुल से जाओं करीब 12 किलोमीटर दूर है।

 

18 से 60 साल के लोग ही कर सकेंगे यात्रा


यह यात्रा हर साल सावन के महीने में की जाती है। इसलिए इसमें खतरे की अधिक संभावना बनी रहती है। इसके लिए इस बार पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। यात्रा के लिए पंजीकरण ऑनलाइन व ऑफलाइन किया जाएगा। ऑफलाइन पंजीकरण सिंहगाड़ बेस कैंप में 14 जुलाई से सुबह पांच से शाम सात बजे तक होगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *