श्रीखंड महादेव यात्रा: भीम तलाई में श्रद्धालुओं को रहने,खाने पीने की निःशुल्क व्यवस्था
हाइलाइट्स
-
श्रीखंड महादेव में लंगर लगाने के लिए श्रीखंड महादेव सेवादल लंगर समिति दाड़लाघाट (धार) का जत्था रवाना
-
शिव मंदिर दाड़लाघाट के ब्रह्मलीन बाबा वैष्णो गिरी महाराज की प्रेरणा से भंडारे का आयोजन
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
दाड़लाघाट(सोलन), केशव वासिष्ठ। श्रीखंड महादेव में लंगर लगाने के लिए श्रीखंड महादेव सेवादल लंगर समिति दाड़लाघाट (धार) का जत्था रवाना हो गया है। यह जत्था डॉ. मुकेश शुक्ला के नेतृत्व में वीरवार को दाड़लाघाट से हरी झंडी दिखाकर रवाना हुआ।
समिति के प्रधान प्रेम लाल ठाकुर व सदस्य सनी चंदेल ने बताया कि ये जत्था श्रीखंड महादेव यात्रा के दौरान भीम तलाई में श्रद्धालुओं को रहने,खाने पीने की निःशुल्क व्यवस्था उपलब्ध करवाएगा। उन्होंने बताया कि समिति पिछले 9 वर्षों से श्रीखंड महादेव की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए निरंतर लंगर का आयोजन करती आ रही है। उन्होंने बताया कि शिव मंदिर दाड़लाघाट के ब्रह्मलीन बाबा वैष्णो गिरी महाराज की प्रेरणा से भंडारे का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि लंगर कमेटी को भंडारे के आयोजन में स्थानीय लोगों का भारी सहयोग रहता है। इस मौके पर समिति प्रधान प्रेम लाल ठाकुर, डॉ मुकेश शुक्ला, लेखराम ठाकुर, जय ठाकुर, सनी चंदेल, विकास कौशल,वीरेन्द्र गौतम,मोनू शर्मा,हरीश ठाकुर,मदन ठाकुर,भूपेंद्र,श्याम लाल,मुकेश,पवन,अरुण,दिला राम ठाकुर,रिंकू,प्रदीप,मनोज ठाकुर,वीरेंद्र,खजाना शर्मा,आशु गांधी,तरसेम,हैप्पी,मोनू,अजय,राहुल सहित अन्य मौजूद रहे।