गणपति एजुकेशन सोसायटी में दिव्यांग बच्चों के लिए सवेंदनशील कार्यक्रम का आयोजन
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
कुनिहार/सोलन,अक्षरेश शर्मा। गणपति एजुकेशन सोसायटी कुनिहार में दिव्यांग बच्चो के लिए सवेंदनशील कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एडवोकेट सुनील ठाकुर ने दिव्यांग बच्चो के अधिकारों के बारे में बताया।ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया,कि दिव्यांग बच्चो के साथ विकलांगता के आधार पर भेद भाव नही किया जा सकता तथा विकलांग बच्चो को हर क्षेत्र में समानता का अधिकार है।दिव्यांग बच्चो को 18 वर्ष तक मुफ्त शिक्षा का अधिकार है ओर 3%आरक्षण भी रोजगार क्षेत्र में है।मुफ्त कानूनी सहायता का अधिकार व मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का अधिकार विकलांग बच्चो के लिए प्रावधान में है। विकलांग व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार की शारीरिक हिंसा या यौन हिंसा होती है,तो इसके लिये भी कानूनी प्रावधान है। इस दौरान सोसायटी के निदेशक डॉ रोशन लाल शर्मा ने भी सोसायटी के कार्यक्रमो पर रोशनी डाली तथा स्त्रोत व्यक्ति के रूप में डॉ चमन आहूजा तथा विशेष अध्यापकों सहित 40 विशेष बच्चे व अभिवावक सहित करीब 120 लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।