EducationHealthLocal NewsNews

सेन ओवर सीज छात्राओं को सिखा रहे आत्म रक्षा के गुर

हाइलाइट्स

  • समग्र शिक्षा रानी लक्ष्मी बाई प्रोजेक्ट के तहत दिया जा रहा प्रशिक्षण

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


कुनिहार(सोलन), अक्षरेश शर्मा। अपने आत्म विश्वास को मैंने बुलंद बनाया है, सफलता का आलम मैंने मेहनत से सजाया है। कुछ ऐसी ही मेहनत स्टार गोजू-रयू कराटे फेडरेशन के बच्चे करके दिखा रहे हैं। न ओवरसीज के द्वारा स्टार गोजु-रयू कराटे अकादमी कुनिहार के 2 छात्र कोमल ठाकुर और यशपाल समग्र शिक्षा रानी लक्ष्मी बाई परियोजना के तहत सरकारी स्कूलो मे छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दे रहे है। पहले पुलिस विभाग के मार्शल आर्ट के प्रशिक्षित कोच स्कूलों में बेटियों को आत्म रक्षा के गुर सिखाते थे,परन्तु अब प्रदेश सरकार द्वारा जिला उपायुक्तों के माध्यम से समग्र शिक्षा रानी लक्ष्मी बाई आत्म रक्षा प्रोजेक्ट को स्टार गोजु रियो अकेडमी को दिया है,जिसमे इसी अकेडमी के होनहार जिला के विभिन्न सरकारी स्कूलों में छात्राओं को आत्म रक्षा के गुर सिखा कर सेल्फ डिफेंस में माहिर बना रही है।

ऐसा ही कुछ जुनून स्टार गोजू-रयू कराटे अकादमी कुनिहार की प्रशिक्षु कोमल ठाकुर व यशपाल ने कुनिहार जनपद के आसपास पड़ने वाले विद्यालयों जाडली, शारडाघाट, कुनिहार बॉयज व गर्ल्स स्कूल,बातल, अर्की ,मज्याट, बथालगं, जुबला,खरड़हट्टी व नगर श्यावां आदि स्कूलों में लड़कियों को आत्मरक्षा की कला सीखा कर आत्मरक्षा में सबल बनाया। कोमल व यशपाल ने स्टार गोजु रियो फेडरेशन ऑफ इंडिया के मुख्य तकनीकी निदेशक शिहान संजय ठाकुर और स्टार गोजू-रियो कराटे अकादमी कुनिहार के मुख्य कोच सेंसई देवेंदर कुमार का तहे दिल से धन्यवाद किया, कि आपने हमें इस योग्य बनाया है हम सरकारी स्कूलो मे लड़कियों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने में कामयाब हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *