Local NewsNewsWeather Update

तपे पहाड़:  लू की चपेट में हिमाचल , दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी, पांवटा साहिब में  स्‍कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी

 

हाइलाइट्स

  • राहत के नहीं कोई आसार, आगामी दो दिनों के लिए भी येलो अलर्ट जारी
  • 10 शहरों का तापमान बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस से हो गया है पार
  • हमीरपुर के नेरी का तापमान सर्वाधिक 45.1 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंचा

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


शिमला/पावंटा साहिब(सिरमौर)। पहाड़ी राज्‍य हिमाचल भीषण गर्मी से त्रस्‍त है। चंबर समेत नौ जिले  हीटवेव की चपेट में हैं और तापमान बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस से पार हो गया है। हमीरपुर के नेरी का तापमान सर्वाधिक 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इस बीच मौसम विभाग ने आज और कल के लिए नौ जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं पांवटा साहिब उपमंडल में भीषण गर्मी को देखते हुए उपमंडलाधिकारी गुंजीत सिंह चीमा ने सभी सार्वजनिक व निजी विद्यालयों सहित प्ले स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों को 15 जून को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

इन जिलों में येलो अलर्ट, यह एडवाइजरी


मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के विज्ञानिक संदीप कुमार ने बताया कि ये लू का अलर्ट ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, कुल्लू, चंबा, शिमला, सोलन व सिरमौर जिले को दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में तापमान सामान्य से चार से छह डिग्री ज्यादा चल रहा है। हीटवेव के अलर्ट को देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि घर से बाहर निकलने पर छाता और पानी की बोतल साथ में लेकर निकले।

18 जून को राहत के आसार


18 जून को पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना हैं जिससे प्रदेश के मध्यवर्ती इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

कहां कितना तापमान


ऊना का सर्वाधिक तापमान 44.6 का धौलाकुआं का 43.2, बिलासपुर 43.1, हमीरपुर 42.5, कांगड़ा 41.8,सुंदरनगर 41.3,मंडी 40.8,चंबा 40.9, बरठीं 41.3,बजौरा 38.5,भुंतर 38.5,नाहन 39.9,सोलन 36.0,धर्मशाला 37.0, शिमला 30.6मनाली 30.0 सेल्सियस दर्ज किया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133