जज्बे को सलाम: दो बूंद जिंदगी की पिलाने के लिए बारिश और बर्फबारी में मोर्चे पर डटे रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी
हाइलाइट्स
-
छूटे बच्चों को 4 और 5 को घर घर जाकर पिलाई जाएगी ड्राप
-
जिला कुल्लू में 29617 बच्चों को पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाई
-
पधर में 5418 शिशुओं को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य पूरा
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
पधर(मंडी)। हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी के बावजूद रविवार को बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी डटे रहे। अधिक बर्फबारी या अन्य वजह से छूटे बच्चों को चार और पांच मार्च को घर जा जाकर पोलियो ड्राप पिलाई जाएगी। चौहारघाटी में सरकारी कर्मचारी और महिलाएं अपने नौनिहालों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाने के लिए बूथ तक पहुंची। अन्य क्षेत्रों में भी महिलाओं ने खासा उत्साह दिखाया। स्वास्थ्य खंड पधर के अंतर्गत शून्य से छः साल तक के कुल 5418 शिशुओं को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य था। जिसमें अधिकांश लक्ष्य पूरा कर लिया गया है।
खंड चिकित्सा अधिकारी संजय गुप्ता ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए खंड के अंतर्गत कुल 99 पोलियो बूथ बनाए गए थे। जहां 396 अधिकारी, कर्मचारी और स्वयंसेवी तैनात थे। जिनमें 15 मेडिकल आफिसर, आइसीडीएस विभाग के पांच पर्यवेक्षक, 107 आशा कार्यकर्ता, 32 महिला व पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, 22 सीएचओ, 179 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 57 स्वयंसेवक तैनात थे।उन्होंने कहा कि दुर्गम चौहारघाटी में भारी बारिश और बर्फबारी के बावजूद लोग अपने नौनिहालों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाने के लिए बूथ पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि अधिकांश लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। जो शिशु पोलियो खुराक से वंचित रहे हैं। उन्हें घर-घर जाकर दो बूंद खुराक पिलाई जाएगी।
कुल्लू में 29617 बच्चों ने पी ड्राप
(मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू डॉ नागराज पवार ने बताया कि कुल्लू जिला में आज राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस के अवसर पर आज 29617 बच्चों को पल्स पोलियो ड्रॉप पिलाई गई। उन्होंने बताया कि जिले में स्थापित 402 बूथ पर 28004 बच्चों को ,जबकि हाई रिस्क एरिया में सभी 196 बच्चों को और जिले के विभिन्न स्थानों पर स्थापित 10 ट्रांज़िट बूथोपर 667 बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई गई है । उन्होंने बताया कि जिले में जीरो से 5 वर्ष आयु वर्ग के 31 521 बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाने का लक्ष्य रखा गया था उन्होंने बताया कि जिले में लक्ष्य का 94.12 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। जिले में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फ गिरने के कारण अविभावक कुछ बच्चो को बूथ तक नहीं ला पाए उन सभी बच्चों को कल यानी चार व 5 मार्च को घर घर जा कर पल्स पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जाएगी।
कांगड़ा जिला में 107030 बच्चों को पिलाई पोलियो ड्रॉप्स
धर्मशाला 03 मार्च पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत रविवार को जिला कांगड़ा में 0 से 5 साल तक के 107030 (98%) बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई गई । यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉक्टर सुशील शर्मा ने बताया की विभाग द्वारा इस अभियान के अंतर्गत शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में 1070 पोलियो बूथ स्थापित किए गए थे जिन पर 4268 टीम मेंबर तैनात किए गए थे। इसके अतिरिक्त 21 ट्रांजिट प्वाइंट तथा 173 अति जोखिम वाले क्षेत्र जैसे झुग्गी झोपड़ी, ईट भट्टे, निर्माण कार्य वाली जगह, क्रशर पर कार्य करने वाले श्रमिक तथा प्रवासी परिवारों के बच्चों को दवाई पिलाई गई ।उन्होंने बताया की हमारा यह प्रयास रहेगा कि कोई भी बच्चा छूटने ना पाए ।पोलियो बूथ पर सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बच्चों को दवाई पिलाई गई.तथा चार और पांच मार्च को स्वास्थ्य कर्मी घर घर जाकर सर्वे करेंगे तथा अगर कोई बच्चा छूट गया होगा तो उसे दवाई पिलाएंगे ।उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर किसी कारणवश कोई बच्चा छूट गया हो तो घर घर जब पोलियो सर्वे के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आएंगे तो बच्चे को ड्रॉप्स पिलाना सुनिश्चित करें।