चट्टान निजी बस पर गिरी, चालक और एक महिला घायल, बाल बाल बचे यात्री
हाइलाइट्स
-
हिमाचल में मानसून ने पकड़ी रफ्तार
-
कई इलाकों में बीती रात को भारी बारिश
-
150 से ज्यादा सड़कें और 334 बिजली ट्रांसफार्मर बंद हो गए
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
नाहन। हिमाचल में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। भूस्खलन से यातायात प्रभावित हो रहे हैं। वहीं सड़कों पर सफर भी खतरे से खाली नहीं रहा है। सिरमौर जिला के संगड़ाह उपमंडल में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। रेणुका-संगड़ाह सड़क पर कालथ के समीप पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान निजी बस पर आ गिरी, जिससे बस चालक और एक महिला को चोटें आई हैं जबकि अन्य यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। चालक व यात्रियों के अनुसार बस रेणुका विधानसभा क्षेत्र के बड़ग से नोहराधार की तरफ जा रही थी। जैसे ही बस कालथ के पास पहुंची तो अचानक पहाड़ी से एक चट्टान बस पर आ गिरी। गनीमत रही कि चट्टान गिरने के बाद बस अनियंत्रित नहीं हुई और खाई में जाने से बच गई। यदि ऐसा होता तो हादसे का मंजर कुछ और ही हो सकता था।
-
वहीं, हिमाचल प्रदेश में कई इलाकों में बीती रात को भारी बारिश हुई है। इससे जगह-जगह लैंडस्लाइड के बाद 150 से ज्यादा सड़कें और 334 बिजली ट्रांसफार्मर बंद हो गए है। प्रदेश के आठ जिलों में मानसून ने अच्छी रफ्तार पकड़ ली है। जुलाई के पहले पांच दिनों में प्रदेश में सामान्य से 59 फीसदी अधिक बारिश हुई है।
-
धर्मशाला में सबसे ज्यादा 214.6 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं पालमपुर के में 212.4, जोगेंद्रनगर में 169.0, कांगड़ा में 157.6, बैजनाथ में 142.0, जोत में 95.4, नगरोटा सूरियां में 90.2, सुजानपुर टिहरा में 72.0, धौलाकुआं में 70.0, घमरूर में 68.2, नादौन में 63.0 और बरठीं में 58.8एमएम बारिश हुई है।