EducationEmploymentLocal NewsNews

जल्द घोषित होंगे JOA-ITअभ्यर्थियों के वर्षों से लंबित परीक्षा परिणाम: रोहित ठाकुर

 

 

सेब सीजन को देखते हुए सड़कों पर आवाजाही का रखा जाएगा पूरा ध्यान

Post Himachal, Shimla


JOA-IT Result: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा है की जल्द ही JOA-IT अभ्यर्थियों का वर्षो से लंबित परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए जायेंगे। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की हिमाचल में सुखविंद्र सरकार सेब सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार है। किसानों- बागवानों को उनकी उपज मंडी में सही से पहुंचे इसके इंतजाम कर लिए गए है। जय राम सरकार के समय से लंबित पड़े JOA-IT के विभिन्न परीक्षा परिणामों पर रोहित ठाकुर ने कहा कि अदालती पेच में फंसे मामलो को सुलझाने की दिशा में सरकार ने कई पग उठाए है। हमारी सरकार में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में सब कमेटी का गठन भी किया गया । कमेटी ने इस रिजल्ट को घोषित करने के पक्ष में कार्य शुरू कर दिया है। सब कमेटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। अब जल्दी ही इनके परिणाम घोषित करने का प्रयास किया जा रहा है।

रोहित ठाकुर ने कहा कि पिछले वर्ष मॉनसून की आपदा के बावजूद सेब को बाजार में पहुंचने के लिए सड़को को तीव्र गति से खोला गया। उन्होंने कहा चुनौती बड़ी थी और मुख्य और संपर्क सड़को के सेक्टर में कम से कम 3000 करोड़ से ऊपर की तब क्षति हुई। रोहित ठाकुर ने कहा की सुखविंद्र सरकार ने किसान और बागवानों के पक्ष में कई बड़े फैसले लिए हैं। सेब को किलो के हिसाब से बेचना। यूनिवर्सल कार्टन को सख्ती से लागू करना इन बड़े फैसला में शामिल रहा है। उन्होंने कहा सरकार ने करीब 153 करोड़ के करीब मंडी मध्यस्था योजना के तहत लंबीत पड़ी राशि की अदायगी के लिए भी कई भी कदम उठाए है जिसमे पूर्व सरकार ने वर्षो लगा दिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *