EducationNATIONALNews

नीट के 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क देने का फैसला वापस, स्टूडेंट्स को दिया विकल्प

 

हाइलाइट्स

  • बिना ग्रेस मार्क्स के परिणाम जारी होगा स्‍कोर कार्ड
  • परीक्षा नहीं दी तो बिना ग्रेस नंबर स्‍कोरबोर्ड होगा मान्‍य

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


नई दिल्‍ली। नीट-यूजी 2024 परीक्षा के 1,563 अभ्यर्थियों को कृपांक (ग्रेस मार्क) देने का एनटीए का फैसला वापस ले लिया गया है। जिन 1,563 छात्रों को ग्रेस मार्क दिए गए थे, उन्हें 23 जून को पुन: परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा। यूजी पुन: परीक्षा का परिणाम 30 जून को आएगा। एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग छह जुलाई को शुरू होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नीट-स्नातक, 2024 परीक्षा में धांधली के आरोपों के मद्देनजर इसे रद्द करने के अनुरोध वाली याचिका समेत सभी अर्जियों को आठ जुलाई को सुनवाई के लिए लिया जाएगा।

विवादों में आए नीट एग्‍जाम में ग्रेस मार्क्स पाने वाले सभी 1563 कैंडिडेट के रिजल्‍ट रद्द होंगे। इसके बाद बिना ग्रेस मार्क्स के परिणाम जारी किए जाएंगे। जिनकी 23 जून को दोबारा परीक्षा होगी। जो कैंडिडेट परीक्षा नहीं देना चाहेगा, उसका रिजल्ट ग्रेस मार्क्स बगैर पुराने स्कोरकार्ड के आधार पर ही माना जाएगा। 30 जून से पहले रिजल्ट जारी होंगे। ताकि जुलाई में शुरू होने वाली काउंसलिंग प्रभावित न हो और सभी बच्चों की काउंसलिंग पहले से तय तारीख 6 जुलाई से एक साथ हो सके। NEET एग्जाम में गड़बड़ियों को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई में केंद्र की ओर से प्रस्ताव इस प्रस्ताव को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। बता दें कि इस मामले में दिल्ली हाइकोर्ट ने एनटीए को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है।

यह थी परिणाम को चुनौती देने वाली तीन याचिकाएं


  1. परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों की जांच एक्सपर्ट कमेटी करे।

  2. मौजूदा रिजल्ट के बेस पर हो रही काउंसलिंग को रोका जाए।

  3. परीक्षा रद्द की जाए और एग्जाम दोबारा कराया जाए।

जस्टिस विक्रमनाथ और जस्टिस ए. अमानुल्लाह की पीठ ने कहा केंद्र और परीक्षा कराने वाली एजेंसी एनटीए से 4 हफ्ते में पूरे मामले को लेकर जवाब मांगा है। अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133