Junior Office Assistant (आईटी) पोस्ट कोड 817 का रिजल्ट जारी, यहां करें क्लिक
Post Himachal, Shimla
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने शुक्रवार को Junior Office Assistant (आईटी) पोस्ट कोड 817 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। हिमाचल राज्य चयन आयोग हमीरपुर की वैबसाइट पर रिजल्ट उपलब्ध है। Junior Office Assistant (आईटी) के 1867 पदों को भरने के लिए पोस्ट कोड 817 के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी।
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग द्वारा JOA (IT) पोस्ट कोड – 817 का परिणाम घोषित कर दिया गया।
आप सभी की मेहनत का सम्मान हमारी सरकार की प्राथमिकता है। प्रदेश के युवाओं की हर संभव मदद करने एवं उनकी ऊर्जा को प्रदेश के विकास में सहभागी बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।
सभी चयनित…
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) August 9, 2024
भर्ती पूर्ववर्ती हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से शुरू हुई थी। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 21 मार्च, 2021 को आयोजित की गई थी। इसके बाद 19028 अभ्यर्थी स्किल टैस्ट के लिए बुलाए गए थे।
Junior Office Assistant (आईटी) पोस्ट कोड 817 का रिजल्ट जारी, यहां करें क्लिक
इसमें 17058 उपस्थित हुए थे। इसमें से 9576 ने स्किल टैस्ट पास किया था। 5717 आगामी प्रक्रिया के लिए सफल घोषित किए गए। इसके बाद दस्तावेज मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी की गई। बता दें कि अभ्यर्थी लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थी हमीरपुर में आयोग के कार्यालय के बाहर धरने पर भी बैठे थे। रिजल्ट निकलने के बाद अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है।