Resignation: अस्वस्थ व बढ़ती उम्र के चलते कुनिहार विकास सभा के प्रधान धनीराम तनवर ने दिया इस्तीफा
Post Himachal, Kunihar
Resignation: कुनिहार विकास सभा के प्रधान धनीराम तनवर द्वारा अपने अस्वस्थ होने व बढ़ती उम्र के कारण कुनिहार विकास सभा से अपना इस्तीफा दे दिया है। यह विकास सभा 35 सालों से रजिस्टर सभा है। जिसका संचालन करने के लिए बहुत से बुद्धिजीवी शख्सियत ने इसमें अपना योगदान दिया है। जिसमें बहुत से लोग इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं। इसका गठन उस वक्त हुआ जब कुनिहार देहात था। अब कुनिहारबहुत बड़ा व्यावसायिक केंद्र है। जहां पर प्रतिदिन करोड़ रुपए का व्यवसाय होता है और पूरे हिमाचल व अन्य प्रदेशों में इसकी गणना की जाती है।
तनवर ने बताया कि मुझे इस विकास सभा का कार्य बतौर प्रधान 14 साल पहले सौंपा गया था। उसे वक्त इतना मीडिया का प्रभाव नहीं था । यह सभा अपने आप में गुमनाम की तरह पड़ी थी। जिसे मैंने अपने कार्यकाल में मीडिया बंधुओ के सहयोग से हर घर द्वार तक इसके विकास कार्यों को पहुंचाया और इन वर्षों में आम जनता की मांगों से विकास कार्यों की शिकायतों को दूर किया गया। जिसमें सड़क पानी बिजली हॉस्पिटल स्वास्थ्य सुविधाएं जैसे कार्यों को सरकार द्वारा संबंधित विभाग द्वारा पूरा किया गया। जिसमें अधिकारियों का भी योगदान रहा जिसके लिए इन विकास कार्यों को पूरा करवाने के लिए मैं उन अधिकारियों व यहां कुनिहार के स्थानीय संवाददाताओं जिनमें जिला प्रमुख भी है व अर्की के मीडिया बंधुओ सभी का बहुत आभारी हूं। भविष्य में भी यह आशा करता हूं कि इस विकास सभा को और मजबूती से संचालन किया जाए और लोगों की शिकायतों को इसके द्वारा निडर होकर दूर किया जाए।