कैंसर के रोगियों को राहत: देश के चुनिंदा कैंसर विशेषज्ञ चंबा के मिंजर अस्पताल सरोल में देंगे सेवांए, शनिवार को पहली ओपीडी
हाइलाइट्स
-
रेजिस्ट्रेशन के लिए 9418312126 एवं 01899 293526 पर संपर्क करें
-
हर माह के पहले और तीसरे शनिवार को लगेगी ओपडी
-
Surgical oncologist डॉ जगद विजय जगदीश रहेंगे मौजूद
-
प्रदेश के बाहर कैंसर का इलाज करवा रहे रोगियों के लिए बड़ी राहत
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
चंबा। कैंसर के इलाज के लिए चंबावासियों को टांडा, शिमला, चंडीगढ़ या दिल्ली भटकने की जरूरत नहीं। अब आपके शहर चंबा के अग्रणी मिंजर अस्पताल सरोल में हर माह के पहले और तीसरे शनिवार को कैंसर विशेषज्ञ (Surgical oncologist) अपनी सेवाएं देंगे। इस माह 20 जुलाई यानि शनिवार को पहली ओपीडी रहेगी। कैंसर के रोगी परामर्श/चैकअप के लिए अवश्य आएं और स्वास्थ्य सेवा का लाभ पाएं। लेकिन, रेजिस्ट्रेशन अवश्य करवाएं। पंजीकरण के लिए 9418312126 और 01899 293526 फोन नंबरों पर पर संपर्क करें।
चंबा के लोगों के लिए यह सुविधा किसी वरदान से कम नहीं। क्योंकि देश व प्रदेश में चुनिंदा Surgical oncologist ही सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। जिसमें डॉ जगद विजय जगदीश (एमबीबीएस, एमएस, एमसीएच सर्जीकल आंको लोजिस्ट) अब मिंजर अस्पताल में तय दिनों में ही आपके लिए उपलब्ध होंगे। प्रदेश व जिला के बाहर कैंसर का इलाज करवा रहे रोगियों के लिए बड़ी राहत की बात है। इसका उद्देश्य समय पर कैंसर की जांच व स्क्रीनींग करना है, ताकि समय पर उपचार करके गंभीर परिणामों से बचा जा सके।
-कैंसर से जूझ रहे मरीजों का फोलोअप व किमोथेरेपी चल रहे मरीजों के स्वास्थ की जांच
– कैंसर का निदान व स्टेजिंग प्रभावी अंगो से कैंसर हटाना
-स्तन की गाठें, फेफड़ों एवं लिवर, पेट में आंत के कैंसर, मुंह एवं गले के छालों की जांच
– रेडिएशन थेरेपी के मरीज व पेलिएटीव फेयर, बच्चेदानी के कैंसर की जांच व ईलाज
डॉ जगद विजय जगदीश,Surgical oncologist बताते हैं कि पहले व तीसरे शनिवार को चंबा के मिंजर अस्पताल सरोल में सेवाएं देंगे। इस दौरान कैंसर के रोगी परामर्श या चैकअप के लिए आ सकते हैं। इलाज के लिए आएं तो पुराने रिकार्ड लाना न भूलें