News

Kunihar News: मां दुर्गा की आकर्षक झांकी के साथ रामलीला के पांचवें दिन का शुभारंभ

Ramleela Kunihar: रामलीला जन कल्याण समिति कुनिहार के सौजन्य से रामलीला के पांचवे दिन का शुभारंभ माँ दुर्गा की भव्य झांकी के साथ हुआ। इस मौके पर समाजसेवी ठेकेदार संजय चौधरी ने आरती में भाग लिया और प्रभु राम का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने समिति को 11,000 रुपये की राशि भेंट की और समिति के कार्य की सराहना की, जिसमें सनातन संस्कृति को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। समिति की ओर से वरिष्ठ सदस्य अक्षरेश शर्मा ने मुख्य अतिथि को पटका और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

रामलीला का भव्य मंचन
पांचवे दिन के कार्यक्रम का निर्देशन राधा रमन शर्मा ने किया, जिसमें केवट द्वारा राम, लक्ष्मण और सीता को गंगा पार कराने का दृश्य बेहद आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया। रामलीला की शुरुआत कैकई के त्रिया चरित्र से हुई, जहां राजतिलक की घोषणा के बाद मंथरा के बहकावे में आकर कैकई ने कोप भवन में महाराजा दशरथ से राम को वनवास और भरत को राजतिलक देने के दो वरदान मांगे। इसके बाद राम, पितृ आज्ञा का पालन करते हुए भगवा वस्त्र धारण कर मंत्री सुमंत के साथ वन की ओर प्रस्थान करते हैं। राजा गुह से राम की भेंट और केवट द्वारा गंगा पार कराने के दृश्य दर्शकों को खासे प्रभावित करने वाले रहे।

प्रशंसा और सहभागिता
इस मौके पर दर्शकों ने रामलीला के विभिन्न दृश्यों, जैसे सुमंत का अवध लौटना, राजा दशरथ की मृत्यु, और भरत के स्वप्न में पिता की मृत्यु का आभास, को खूब सराहा। कार्यक्रम में समिति के संस्थापक देवेंद्र शर्मा, प्रधान रितेश जोशी, आशीष द्विवेदी, अरविंद जोशी, अजय जोशी, संजय जोशी, संदीप जोशी, मुकेश शर्मा, राहुल, कर्ण अत्रि सहित सभी सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *