Local NewsMandiNewsShimla

हिमाचल में बारिश का तांडव, मंडी और रामपुर में एक की मौत, तीस से अधिक लोग लापता , वायुसेना की मदद मांगी

 

Highlights
  • कई स्‍थानों पर शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित, हालात चिंता जनक
  • पुलिस, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, स्पेशल होम गार्ड रेस्‍कयू में जुटे
  • आधिकांश सड़कें बंद,  मनाली, लेह  का संपर्क भी  कटा 

Post Himachal, Mandi/Kullu/ Rampur


मंडी/ रामपुर। हिमाचल में बारिश ने कहर बरपाया है।  बादल फटने की घटनाओं में मंडी और रामपुर में एक की मौत और तीस से अधिक लोगों के लापता होने की खबर है। मंडी जिले के द्रंग विधानसभा क्षेत्र के थल्‍टूखोट में आधी रात को बादल फटने से भारी तबाही हुई है। एक की मौत हो गई है। शव बरामद किया गया है। कई घर पानी में तेज बहाव में बह गए हैं। 11 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। दुर्गम क्षेत्र होने के कारण प्रशासन का पंचायत प्रतिनिधियों व टिक्कन उपतहसील के अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। मोबाइल सेवा ठप है। संपर्क मार्ग भी पूरी तरह से कट गए हैं। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने कहा कि  राहत एवं बचाव दल के साथ धम्चयाण के लिए रवाना हो गए हैं।

https://www.facebook.com/posthimachal/videos/370425552743624

 

राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ व एसडीआरएफ को बुलाया गया है। प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान के लिए वायुसेना की मदद मांगी है। बुधवार रात करीब 12 बजे राजवन गांव में बादलों की गड़गड़ाहट के बीच जोर का धमाका हुआ। देखते ही देखते चारों ओर पानी ही पानी हो गया। इससे पहले लोग कुछ समझ पाते पानी अपने साथ सब कुछ बहाकर ले गया। सूचना मिलने के बाद रात को ही प्रशासनिक मशीनरी पूरी तरह से सक्रिय हो गई। उधर, कुल्‍लू मनाली का संपर्क भी कट गया है। अधिकांश सड़कें बंद हैंं।

शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित


बादल फटने की घटना, मौसम विभाग की चेतावनी और संपर्क मार्गों के बंद होने के कारण जिला प्रशासन ने पद्धर उपमंडल के शिक्षण संस्थानों में आज छुट्टी घोषित कर दी है। पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग भी भूस्खलन होने से जगह जगह बाधित है। यहां वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है।

 

रामपुर में भी भारी नुकसान


उधर, रामपुर क्षेत्र के झाकड़ी में समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक बादल फटने की सूचना प्राप्त हुई है। वीरवार सुबह तड़के बादल फटने की सूचना जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में मिली।घटना स्थल के लिए उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी भी रवाना हो गए है। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही ही एन डी एस आर एफ की टीम, पुलिस, रेस्क्यू दल घटना स्थल के रवाना हो चुके है। उन्होंने कहा कि हमें प्राप्त सूचना के मुताबिक बादल फटने से प्रभावित क्षेत्र से 19 लोगों के लापता होने की जानकारी है। एसडीएम रामपुर निशांत तोमर घटना स्थल पर पहुंच रहें है।

सड़क कई जगह बंद होने के कारण उन्हें दो किलोमीटर पैदल ही उपकरणों के साथ घटना स्थल पर पहुंचने के लिए प्रयास कर रही है। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा राहत कार्य तुरंत आरंभ कर दिया है। उन्होंने कहा आईटीबीपी, स्पेशल होम गार्ड की टुकड़ी भी रेस्क्यू दल में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू कार्यों में सारी टीमें एक जुट होकर कार्य कर रही है। एंबुलेंस सहित सभी आधारभूत सुविधाएं रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल की गई है। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी का गठन कर दिया गया है जिसमें पुलिस, होम गार्ड, अग्निशमन दल, सुन्नी डैम प्रबंधन सहित अन्य विभागों को शामिल किया गया।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133