Local NewsLok Sabha ElectionNATIONALNewsPOLITICSShimla

राहुल बाबा 40 पर ही सिमट रहे: शाह

 

हाइलाइट्स

  • कहा, पांच चरण में मोदी जी 310 पार

  • 7वें चरण वालों पर 400 की जिम्‍मेवारी

  • रोहिंग्या घुसपैठिए कांग्रेस का वोट बैंक

  • 4 जून को राहुल बाबा जाएंगे बैंकॉक

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


ऊना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के ऊना में जनसभा को संबोधित किया। उन्‍होंने दावा करते हुए कहा कि राहुल बाबा 40 पर ही सिमट रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि पांच चरण में मोदी जी 310 पार कर चुके हैं। सातवें चरण वालों पर अब 400 पार की जिम्मेदारी है। गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा कि राहुल बाबा व उनकी बहन प्रियंका शिमला में तो आते हैं, लेकिन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गए। रोहिंग्या घुसपैठिए इनका वोट बैंक है, वो अपने वोट बैंक से डरते हैं। थोड़ी गर्मी बढ़ने पर राहुल बाबा छुट्टी पर थाईलैंड, बैंकॉक चले जाते हैं। 4 जून को चुनाव नतीजों के बाद छह जून को राहुल बाबा बैंकॉक जाने वाले हैं। दूसरी ओर दीपावली की भी छुट्टी लिए बिना सरहद पर सेना के जवानों के साथ मिठाई खाने वाले पीएम मोदी हैं। 10 साल में यूपीए सरकार ने 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले किए। शाह ने कहा कि पाक ऑक्यूपाइड कश्मीर भारत का हिस्सा है और रहेगा, हम इसे लेकर रहेंगे। शाह ने कांग्रेस पर भी सियासी निशाना साधा। इससे पहले अंब पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने हिमाचली टोपी व शाॅल से शाह का स्वागत किया। ऊना के अंब में भाजपा की विजय संकल्प रैली के लिए भाजपा कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री अमित शाह के संबोधन को लेकर उत्साहित दिखे। शाह के संबोधन से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं ने अनुराग ठाकुर को कंधों पर उठाकर सभा स्थल तक पहुंचाया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल सहित विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी भी माैजूद रहे।

 

मुख्यमंत्री सुक्‍खू ने वादाखिलाफी की


अमित शाह ने प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा। यहां के मुख्यमंत्री ने वादाखिलाफी की। ये वादाखिलाफी, घोटालेबाज व ताला लगाने वाले हैं। सिर्फ हमीरपुर जिले में ही तीन काॅलेज बंद कर दिए। सरकारें काॅलेज खुलवाने के लिए होती हैं या बंद करवाने के लिए। केंद्र से आपदा के समय 30200 करोड़ रुपये की राशि भेजी, लेकिन सारा पैसा सरकार बचाने के लिए खर्च कर दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *