Proud Moment: पीएचडी की उपाधि से विभूषित हुई सुबाथू की सुरभि शर्मा
माता पिता व क्षेत्र का नाम किया रोशन , पीएचडी की परीक्षा उत्तीर्ण कर आज के युवाओं व कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थियों के लिए पेश की मिसाल
Post Himachal, Subathu
Blog by Kapil Gupta: मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनो में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौंसलों से ही उड़ान होती है। मन में कुछ करने का जूनून हो तो बड़ी से बड़ी मंजिल को हासिल किया जा सकता है। पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर ऐसा ही कर दिखाया सुबाथू की सुरभि शर्मा ने । सुरभि लोअर बाजार सुबाथू के निवासी भगवान दत शर्मा की सुपुत्र है । सुरभि ने पीएचडी की परीक्षा पास कर माता पिता , परिवार व शहर का नाम रोशन किया है। सुरभि की इस सफलता के बाद घर पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है । सुरभि के पिता भगवान दत शर्मा ने बताया कि उसने 12वीं की शिक्षा डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल ऊना से बीटेक गुरू नानक देव युनिवर्सिटी अमृतसर से ,एम टेक NIT हमीरपुर व पीएचडी कम्प्युटर साइंस IIT रुड़की से की । सुबाथू निवासी भगवान दत शर्मा ने बताया कि सुरभि ने आज IIT रुड़की सभागार में आयोजित दीक्षांत समारोह में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की । सुरभि बचपन से ही होनहार छात्रा रही है उसने एम टेक व पीएचडी में भी छात्रवृत्ति प्राप्त की । 6 साल की कड़ी मेहनत व लगन से सुरभि ने सपने को साकार किया है । सुरभि ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को दिया है । सुरभि ने पीएचडी की परीक्षा उत्तीर्ण कर आज के युवाओं व कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थियों के लिए एक मिसाल पेश की है । सुरभि के पिता भगवान शर्मा पीएनबी बैंक से सेवानिवृत्त हैं और माता सरकारी स्कूल में भाषा अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।