EducationLocal NewsNews

Proud Moment: सुबाथू की हिमानी शर्मा बनी सीए

 

हिमानी ने सीए की परीक्षा  उत्तीर्ण कर आज के युवाओं व  वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए एक मिसाल पेश की  है

Post Himachal, Subathu


CA: मन में कुछ कर गुजरने की इच्छा हो और सीमित संसाधन हो तो भी बड़े से बड़े मुकाम को हासिल किया जा सकता है। सीए बन कर ऐसा ही कर दिखाया सुबाथू की हिमानी शर्मा ने। हिमानी ने सीए की परीक्षा पास कर माता पिता , परिवार व सुबाथू क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हिमानी की इस सफलता के बाद घर पर बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है.

सुबाथू निवासी हिमानी ने बताया कि मई में परीक्षा का आयोजन हुआ था और जुलाई में परिणाम आया है । हिमानी ने बताया कि उनकी दसवीं तक की शिक्षा आर्य पब्लिक हाई स्कूल सुबाथू में पूरी हुई । इसके बाद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुबाथू से  12वीं की शिक्षा पूरी की और राजकीय महाविद्यालय सोलन से  बीकाॅम किया । 6 साल की कड़ी मेहनत व सीमित संसाधनों के बावजूद हिमानी ने सपने को साकार किया है । हिमानी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व बड़ी बहन व गुरुजनों को दिया है ।

हिमानी ने सीए की परीक्षा  उत्तीर्ण कर आज के युवाओं व  वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए एक मिसाल पेश की  है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *