News

8 घंटे की दंडवत यात्रा कर श्रद्धालु पहुंचे मां बाला सुंदरी के दरबार

Prostration Journey to Mata Bala Sundari:हरियाणा के करनाल से श्रद्धालुओं का एक जत्था दंडवत यात्रा करते हुए कालाअंब से माता बाला सुंदरी मंदिर, त्रिलोकपुर तक पहुंचा। आस्था का यह अनोखा रूप नवरात्रों के दौरान देखने को मिला, जहां श्रद्धालु हर 6 महीने बाद माता बाला सुंदरी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इस पवित्र यात्रा में श्रद्धालुओं ने लगभग 8 से 9 घंटे तक दंडवत करते हुए मंदिर तक का सफर पूरा किया।

मीडिया से बातचीत के दौरान श्रद्धालुओं ने बताया कि उनका त्रिलोकपुर मंदिर से गहरा और अटूट विश्वास जुड़ा हुआ है। यह जत्था हर वर्ष चैत्र और शरद नवरात्रों में यहां पहुंचता है। कालाअंब तक का सफर वाहनों के माध्यम से तय करने के बाद श्रद्धालु दंडवत यात्रा करते हुए मंदिर तक पहुंचते हैं। इस यात्रा में 20 से 50 तक श्रद्धालु शामिल होते हैं और यात्रा पूरी करने में उन्हें दो दिन का समय लग जाता है।

श्रद्धालुओं का कहना है कि इस यात्रा के माध्यम से वे माता बाला सुंदरी से विशेष आशीर्वाद प्राप्त करने की कामना करते हैं और यह उनकी अटूट आस्था का प्रतीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *