Local NewsLok Sabha ElectionMandiNATIONALNewsPOLITICS

भारतवर्ष को अपनी पुश्तैनी जायदाद समझते हैं शहजादे: कंगना रनौत

 

हाइलाइट्स

  • बोली, देश तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए तैयार

  • अयोध्या जी में भव्य राम मंदिर का शुभारंभ होने के बाद चल रही है देश में सनातनी लहर

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


मंडी।  कांग्रेस शहजादों की पार्टी है। एक तरफ मोदी और योगी तो दूसरी तरफ बिगड़े हुए शहजादे हैं, जिन्हें राजनीति विरासत में मिली है। ये भारतवर्ष को अपनी पुश्तैनी जायदाद समझते हैं। सुंदरनगर के दुर्गम क्षेत्र निहरी और चरखड़ी में भारतीय जनता पार्टी की मंडी संसदीय सीट से प्रत्याशी सुश्री कंगना रनौत ने ये तीखा हमला करते हुए कहा कि जब से हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या जी में भव्य राम मंदिर का शुभारंभ किया है उस दिन से एक सनातनी लहर पूरे देश में चल रही है। आज पूरा भारतवर्ष भगवामय हो गया है। हम और आपको भी इन्ही दिनों का सदियों से इंतजार था कि कब रामलला तंबू से भव्य मंदिर में विराजमान होंगे और ये हमारी आंखों के सामने हुआ है। एक तरफ नरेंद्र मोदी और योगी जैसे नेता हमारे पास हैं तो दूसरी तरफ बिगड़े हुए शहजादे हैं जिन्हे राजनीति सिर्फ़ विरासत में मिली है। चाहे तेजस्वी यादव हो या अखिलेश यादव हो।

कांग्रेस के राहुल गांधी हो या यहां के राजकुमार विक्रमादित्य सिंह। इन सबको पुश्तैनी विरासत ही मिली है। इन्होंने गरीबी सिर्फ किताबों में पढ़ी है या टीवी पर देखी है जबकि भाजपा में एक से बढ़कर एक नेता गरीबी में पल कर संघर्षों से आज मुकाम हासिल कर रहे हैं। ये सब कार्टून हैं। इन्हे कोई गंभीरता से नहीं लेता। आज देश और दुनिया सिर्फ मोदी जी को गंभीरता से लेती है। उनकी गारंटी पर ही आपको विश्वास करना है। आपके पास वोट मांगने ये कांग्रेस के लोग आएंगे लेकिन आपको इन्हे रिजेक्ट करना है। आप ऐसा प्रतिनिधि चुने जो आपकी बात प्रधानमंत्री मोदी तक सीधे पहुंचा सके। आपने देखा होगा कि कांग्रेस के ये जो प्रत्याशी है इन्होंने कैसे बेरोजगार भाइयों को सोशल मीडिया में जवाब दिया था कि मैं कोई डाकिया नहीं हूं जब किसी ने इनके लिए लिखा था कि आप हमारी बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू तक पहुंचा दो। मैं कहती हूं कि मैं आपकी डाकिया बनने के लिए तैयार हूं।

कंगना ने कहा कि आपकी समस्याएं मैं दिल्ली पहुंचाउंगी। ये झूठे वायदे करने वाले लोग हैं। जब सत्ता में आते हैं तो सब भूल जाते हैं फिर मुड़कर आपसे पास नहीं आते। कांग्रेस पर आज कोई विश्वास नहीं करता है। इनकी सोच ही भ्रष्टाचारी है। कितने ही घोटाले इन्होंने किए। आपने देखा होगा कि कैसे मुझे टिकट मिलने के बाद इन्होंने अपशब्दों का प्रयोग किया। आज इस अपमान का बदला लेने का समय आया है। इस मौके पर उनके साथ स्थानीय विधायक राकेश जंबाल भी उपस्थित रहे। देरशाम उन्होंने सुंदरनगर बाजार में रोड शो में भाग लिया जिसमें बड़ी संख्या में विधायक राकेश जंबाल की अगुवाई में लोगों ने कंगना रनौत का स्वागत किया। सुंदरनगर बाजार जयश्री राम के नारों से गूंज उठा। बड़ी संख्या में महिलाओं और युवाओं ने इसमें भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *