DevolopmentLocal NewsNews

मंडी तक रेल लाइन की संभावनाएं तलाश जाएंगी, जोगेंद्रनगर तक मालगाड़ी चलाने पर होगा विचार: डीआरएम

हाइलाइट्स

  • शनिवार को पठानकोट- जोगेंद्रनगर रेल मार्ग का किया निरीक्षण
  • रेलवे स्टेशनों के सुंदरीकरण को लेकर भी दिए आवश्यक दिशा निर्देश

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


जोगेंद्रनगर (मंंडी)। पठानकोट- जोगेंद्रनगर नैरोगेज रेलवे टै्रक को मंडी तक विस्तार की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। किसानों और बागवानों के लिए विशेष मालगाड़ी चलाने पर भी विचार विमर्श केंद्रीय रेल मंत्रालय से किया जाएगा। यह बात शनिवार को उत्तर रेलवे के डीआरएम संजय साहू ने रेलवे स्टेशन जोगेंद्रनगर के निरीक्षण के दौरान कही।
करीब दो घंटे तक वह जोगेंद्रनगर रेलवे स्टेशन में रूके और बारिकी से व्‍यवसथा जांची। बताया कि केंद्रीय रेल मंत्रालय के दिशा निर्देशानुसार उत्तर रेलवे के अधीन आने वाले पठानकोट- जोगेंद्रनगर व अन्‍य रेलवे स्टेशनों में यात्रियों की सुविधाओं और संसाधनों का पूरा ध्‍यान रखा जा रहा है। रेलगाड़ियों में अब वातानुकूल सुविधाओं में भी विस्तार हो रहा है।
रेल पटरियों के रखरखाव और रेलगाड़ियों की आवाजाही से संबंधित उन्‍होंने कई सुझाव दिए। डीआरएम के पठानकोट से जोगेंद्रनगर तक आने वाले उन तमाम रेलवे स्टेशनों में रेलवे विभाग के मापदंडों की भी गहनता से जांच की गई। इस दौरान सभी रेलवे स्टेशनों के सुंदरीकरण को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश मौके पर जारी किए।
हैरीटेज जोगेंद्रनगर रेलवे स्टेशन में स्टेशन अधीक्षक रविंद्र रावत ने यात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं और संसाधनों की जानकारी दी। वहीं रेलवे विभाग के तकनीकी कर्मचारियों के अलावा विभिन्न विभागों के इंजीनियरों को रेल पटरी के अलावा यात्रियों की सुविधाओं और हादसों की आशंकाओं की खामियों को भी दुरस्त करने के दिशा निर्देश जारी किए।

पठानकोट के लिए अक्तूबर माह तक रेल सेवाएं होगी बहाल


शनिवार को पठानकोट जोगेंद्रनगर रेलवे टै्रक और इसके अधीन आने वाले रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण करने के बाद डीआरएम संजय साहू ने कहा कि नूरपूर से पठानकोट तक रेल सेवाएं बहाल करने के लिए अक्तूबर माह का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए चक्की पुल के निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश जारी कर रखे हैं। बताया कि अवैध खनन के चलते रेलवे विभाग के पुलों को नुकसान पहुंचा है। मरम्मत कार्य जारी है और जल्द ही नूरपूर से पठानकोट तक रेलगाड़ी भी दौड़ेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *