त्योहारों और जन्मदिन पर लगाएं एक पौधा
हाइलाइट्स
-
धरती पर जब तक पेड़ रहेंगे,तब तक मानव जीवन संभव रहेगा
-
कुनिहार विकास खंड के चल रही पौधारोपण की मुहीम
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
कुनिहार(सोलन),अक्षरेश शर्मा। धरती पर जब तक पेड़ रहेंगे,तब तक मानव जीवन संभव रहेगा। पेड़ों के न रहने से हमें जीवन दायिनी ऑक्सीजन नही मिलेगी व न ही बरसात होगी, क्योंकि पेड़ ही बरसात लाने में भी सहायक होते है। भारत सरकार ने जहां देश के हर एक व्यक्ति से मां के नाम एक पेड़ लगाने की मुहिम चलाई हुई है,तो वहीं कुनिहार विकास खंड के बीडीओ तन्मय कंवर भी इस मुहिम को अपने कार्य क्षेत्र में बखूबी निभाते नजर आते है।
मीडिया से विशेष बातचीत करते हुए तन्मय कंवर ने बताया कि 7 जुलाई तक वन महोत्सव अभियान के तहत खण्ड विकास कार्यालय के अंतर्गत सभी पंचायतों में पौधारोपण कार्यक्रम चल रहा है। यदि प्रत्येक व्यक्ति घर परिवार में होने वाले किसी भी शुभ अवसर बच्चों के जन्म, जन्मदिन, सालगिरह सहित किसी भी तीज त्यौहार पर यदि एक पौधा लगाए तो पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण भागेदारी निभा सकता है।
आज पर्यावरण प्रदूषण का बढ़ता स्तर मानव समाज के लिए चिंता का गम्भीर विषय है, इसलिए हम सभी को पौधा रोपण कर उसे अपने शिशु की भांति देख भाल करते हुए सरक्षंण करे,तो पर्यावरण प्रदूषण के स्तर को भी कम किया जा सकता है। पौधा रोपण के लिये मानसून का समय सबसे उपयुक्त समय है,यदि ऐसे में हम अपने घर,कस्बे से पौधा रोपण कार्य पूरी निष्ठा से करे,तो अपने जिला सहित प्रदेश को हरा भरा कर सकते है व ग्लोबल वार्मिंग संकट से काफी हद तक बचा जा सकता है।