News

Himachal: 20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार, विजिलेंस ने रंगे हाथ पकड़ा

Patwari arrested for bribe Himachal: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार, 11 अक्टूबर को नगरोटा बगवां के अंबारी पटवार सर्किल के पटवारी कपिल देव को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। पटवारी ने नगरोटा बगवां निवासी मनोज कुमार से एग्रीकल्चर सर्टिफिकेट बनाने के लिए यह रिश्वत मांगी थी।

मनोज कुमार ने विजिलेंस को इस बारे में सूचित किया, जिसके बाद विजिलेंस टीम ने जाल बिछाकर पटवारी को उसके दफ्तर में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। पटवारी कपिल देव साल 2015 की भर्ती का कर्मचारी है। विजिलेंस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *