Pathankot kidnapping case: दुबई फरार होने से पहले गोवा में दबोचा बच्चे के अपहरण का आरोपी बर्खास्त कांस्टेबल और उसकी साथी
Kangra: पठानकोट में बच्चे के अपहरण के मामले में फरार चल रहे बीएसएफ के बर्खास्त कांस्टेबल अमित राणा और उसके साथी श्रृषभ को पंजाब पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों दुबई भागने की फिराक में थे कि इससे पहले पुलिस ने दबोच लिया।
बता दें कि बीते सप्ताह पठानकोट के सैली रोड स्थित शाह कालोनी से आरोपियों ने एक बच्चे का अपहरण किया था, जिसे उन्होंने नूरपुर के पास गांव औंद में एक पुल के नीचे छिपा रखा था। पंजाब-हिमाचल पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर लोगों की सहायता से बच्चे को बरामद कर 2 आरोपियों को अवतार और समशेर को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन नूरपुर निवासी अमित राणा और उसका साथी रिषभ मौके से भाग निकले थे।
दोनों आरोपी जंगल के रास्ते हाईवे तक पहुंचे थे और उसके बाद गोवा भाग गए। पठानकोट थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस लगातार इन आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस को जैसे ही आरोपियों के गाेवा में होने की जानकारी मिली तो तुरंत एक टीम को गाेवा भेज कर आरोपियों गिरफ्तार किया गया। एसएसपी दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने मामले की पुष्टि की है। बीएसएफ से बर्खास्त कांस्टेबल अमित राणा ने ही बच्चे के अपहरण की पूरी साजिश रची थी। उक्त आरोपी अपनी मौत की भी झूठी साजिश रच चुका है।