News

पैराग्लाइडिंग कर रही महिला की गिरकर मौत, पति पत्‍नी ने अलग-अलग भरी थी उड़ान

 

हाइलाइट्स

  • नोएडा की रहने वाली महिला, भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर पद पर रिटायर पति
  • रीतु को गिरता देख पति ने एयरफोर्स से मांगी थी मदद, हेलीकाप्‍टर भी रेस्‍कयू के लिए पहुंचा

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


जोगेंद्रनगर/बीड़ (मंडी), राजेश शर्मा। हिमाचल प्रदेश में रविवार को पैराग्लाइडिंग कर रही महिला की गिरकर मौत हो गई है। मृतक पायलट की पहचान रितु चोपड़ा पत्नी आशुतोष चोपड़ा, निवासी जी 34 सेक्टर 25 नोएडा, गौतमबुध नगर के तौर पर हुई है। मृतक महिला के पति आशुतोष भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर पद पर रिटायर है। बताया जा रहा है कि दोनों ने अलग -अलग उड़ान भरी थी। मगर उड़ान भरने के कुछ देर बाद महिला ने पैराग्लाइडर से नियंत्रण खो दिया और वह संसाल नामक गांव के साथ लगती पहाड़ी पर आ गिर गई। रितु को गिरते हुए पति ने देख लिया। उन्होंने लैंडिंग कर उसी वक्त बैजनाथ पुलिस और भारतीय वायुसेना के अपने सहयोगियों को सूचना देकर सहायता मांगी।

कुछ देर में वायुसेना का हेलिकाप्टर रेस्क्यू के लिए पहुंचा। देर शाम तक महिला का शव पहाड़ी से निकाला गया और उसे बैजनाथ अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित किया। इसके बाद रितु का शव वायुसेना के हेलिकाप्टर से नोएडा ले जाया गया, जहां पर महिला का अंतिम संस्कार किया गया। दंपत्ति पिछले 6 साल से बीड़ आकर पैराग्लाइडिंग करता रहा है। इस बार भी दोनों बीते शुक्रवार को ही बीड़ पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *