News

जेएनवी में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए सभी पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

Post Himachal, Keylong


जवाहर नवोदय विद्यालय लारी, जिला में छठी कक्षा में में प्रवेश के लिए सभी पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह जानकारी प्रिंसिपल जवाहर नवोदय विद्यालय लरी उप मंडल स्पीति के प्रधानाचार्य ने दी। जेएनवीएसटी 2025-26 के माध्यम से लाहौल और स्पीति (एचपी)। उम्मीदवार विस्तृत अधिसूचना (पाठ्यक्रम और चयन मानदंड) और पंजीकरण के लिए www.navodaya.gov.in पर जा सकते हैं।ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की तिथि 16 सितंबर 2024 तक रहेगी। उम्मीदवारों को शैक्षणिक सत्र 2024-25 के दौरान सरकारी या सरकारी संस्थान से मान्यता प्राप्त पाँचवी कक्षा की पढ़ाई की हो । लाहौल और स्पीति जिले के मान्यता प्राप्त स्कूल और जिला लाहौल स्पीति का निवासी होना चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 01अप्रैल 2013 से 31 जुलाई 2015 के बीच हुआ है दोनों तिथियां सम्मिलित रूप से परीक्षा के लिए पात्र हैं। चयन परीक्षा की तिथि 12 अप्रैल 2025 है। उपायुक्त एवं अध्यक्ष जवाहर नवोदय विद्यालय लरी लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने भी बच्चों के अभिभावकों से आग्रह किया है कि वह प्रवेश के लिए अभिभावक अपने बच्चों को प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी करवाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133