NATIONALNewsSPORTSTOURISM

अब सलूणी में भी उड़ेंगे मानव परिंदे , ट्रायल सफल

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी 


चंबा। उपमंडल सलूणी में भी पैराग्लाइडिंग होगी। त्रियूंद से खरल के टिपरी कुंटेड़ी से भतयूंड के लिए उड़ान का ट्रायल सफल रहा है। स्पोर्ट्स एंड यूथ सर्विस क्लब सलूणी ने खजियार से आई पैराग्लाडर टीम के सहयोग से यह ट्रायल हुआ। अब चिंहिंत स्‍पाट की नोटिफिकेशन के लिए पर्यटन विभाग से पत्राचार किया जाएगा।

पर्यटन विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद अब सलूणी मे भी मानव परिंदे आसमान में उड़ान भरते नजर आएंगे। उधर, आसमान में उड़ रहे मानव परिंदो को देख हर कोई उत्साहित नजर आ रहा था। स्पोर्ट्स एंड यूथ सर्विस क्लब के प्रधान मनीष कुमार ने कहा कि अगर उपमंडल सलूणी मे पैराग्लाइडिंग व रिवर राफ्टिंग जैसी साहसिक गतिविधियों को संचालित करने के लिए मंजूरी मिलती है तो सलूणी में भी पर्यटन को पंख लगेंगे और युवाओं को घर-द्वार पर स्वरोजगार मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *