News

अब जागा प्रशासन, प्रभावित क्षेत्रों में क्लोरिनेशन

 

हाइलाइट्स

  • सोलन के परवाणू में फैला हुआ है डायरिया
  • स्वास्थ्य विभाग को रोजाना रिपोर्ट करने के निर्देश

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


सोलन/ अमरप्रीत पुंज। परवाणू में डायरिया फैलने के बाद प्रशासन हरकत में आया है। हिमुड्डा को प्रभावित क्षेत्रों में क्‍लोरीनेशन करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से रोजाना डायरिया के मामलों को लेकर अपडेट देने के लिए कहा गया है। उपायक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि जिला में जल जनित रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। कुछेक क्षेत्रों में डायरिया के मामले सामने आने पर इसकी रोकथाम के के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। संबंधित विभागों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए हैं।


मंगलवार को प्रभावित क्षेत्रों में क्लोरिनेशन का कार्य जारी रहा और डायरिया के मामलों में भी कमी देखी गई है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र परवाणू में डायरिया की रोकथाम के लिए अधिशाषी अभियंता हिमुडा को जल संसाधनों का क्लोरीनीकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। विशेष तौर पर जिन पेयजल भंडारण व स्रोतों के माध्यम से परवाणू और इसके आस-पास के क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति की जाती है, वहां विभागीय दलों द्वारा क्लोरिनेशन का कार्य किया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को डायरिया के दैनिक मामलों को लेकर अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने विभाग को प्रभावित क्षेत्रों में ओआरएस पैकेट वितरित करने और आशा कार्यकर्ताओं की मदद से लोगों में जागरूकता फैलाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डायरिया की रोकथाम के लिए नगर परिषद परवाणू, कालका व अन्य निकटवर्ती स्थानों के माध्यम से परवाणू में पानी की आपूर्ति के लिए किराए पर लिए गए पानी के टैंकरों के पंजीकरण की भी जांच करवाई जा रही है।

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. राजन उप्पल ने बताया कि डायरिया से बचाव के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वह पानी उबाल कर पीएं, शौच जाने के बाद हाथ अच्छे से धोएं, दस्त लगने पर ओआरएस का घोल पीएं, दस्त व उल्टियां लगने पर अस्पताल में जांच करवा लें, साफ और ढका हुआ खाना ही खाएं तथा जंक फूड से परहेज करें।

सहायक आयुक्त परवाणु महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि डायरिया की रोकथाम व लोगों को जागरूक करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *