अनियमितताओं की भेंट चढ़ा सुबाथू-सोलन मार्ग, ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग
Subathu Solan road repair issues: लोक निर्माण विभाग सुबाथू से जिला मुख्यालय सोलन की ओर सात किलोमीटर मार्ग पर करीब 80 लाख की लागत से हुए सड़क मैटलिंग कार्य पर अब जनता के सवाल उठने लगे है। लोगो की माने तो मैटलिंग कार्य में ठेकेदार की ओर से पहले ही अनियमिताएं बरती गई है । जिसके चलते 80 लाख की लागत से सात किलोमीटर सड़क भी सात महीने में ही उखड़ने लगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इसके बावजूद भी विभाग संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जगह मेहरबान नजर आ रहा है। नियमानुसार किसी भी सरकारी ठेके के बाद मरम्मत कार्य ठेकेदार की लेवर से करवाया जाता है। जबकि सुबाथू सोलन मार्ग पर लाखों के टेंडर के बावजूद लोक निर्माण के कर्मचारी पसीना बहा रहे है। जिसके चलते स्थानीय लोगों ने विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा दिए है।
अब मरम्मत कार्य में भी अनियमिताएं
सुबाथू सोलन मार्ग पर सड़क मैटलिंग उखड़ने के बाद अब लोकनिर्माण विभाग के कर्मचारी पैच वर्क कर रहे है। लेकिन पैच वर्क कार्य के लिए अधूरे उपकरण के चलते बीते दिन दो घंटे भी पैच वर्क नहीं टिक पाया। कसौली कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने बताया कि इसकी शिकायत कल कुछ स्थानीय लोगो से मिली थी। जिसके बाद लोनिवि अधिकारियों से भी बात की गई। उन्होंने बताया कि ठंडी मैटलिंग के कारण ऐसा हुआ है। लेकिन अब फिर से मरम्मत करवाई जा रही है। देवेंद्र शर्मा ने कहा कि अगर सड़क निर्माण कार्य में अनियमिताएं सामने आती है तो जांच का विषय है।
सड़क पैच कार्य को जनहित में नियमानुसार किया जा रहा है। मरम्मत कार्य विभाग के कर्मचारी कर रहे है । जिसकी लागत ठेकेदार से वसूली जाएगी।
साहिल कुमार सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग सुबाथू