News

चार सौ का नारा देने वाला एनडीए को 300 सीटों के लाले

 

पोस्‍ट हिमाचल न्‍यूज एजेंसी


National Desk: चार सौ का नारा देने वाला एनडीए को तीन सौ सीटों के लाले चार सौ का नारा देने वाला एनडीए को तीन सौ सीटों के लाले पड़ गए हैं। चुनावी रुझानों में एनडीए को झटका लगा चुका है। वहीं इंडिया की परफोरमेंस बेहतर रही है। खासकर राहुल गांधी गेम चेंजर साबित हुए हैं। अब तक के रुझानों देश में गठबंधन की सरकार की ओर जा रहे हैं। भाजपा के लिए उत्तर प्रदेश और बंगाल के रिजल्‍ट निराशा लेकर आए हैं। एनडीएम ने काफी नुकसान झेला है। महाराष्ट्र में भी इंडिया का हिट प्रदर्शन रहा है। जिसे कांग्रेस जनता की जीत बता रही है।

 

पश्चिम बंगाल में टीएमसी 29 सीटों पर आगे है। तमिलनाडु में डीएमके 22 सीटों पर आगे है। कुल मिलाकर इंडिया गठबंधन में शामिल ज्यादातर पार्टियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। हालांकि, बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की सत्ता में वापसी की राह में तीन राज्यों का रोल बेहद अहम है। अगर पार्टी का इन तीन राज्यों में गठबंधन के साथियों संग मजबूत प्रदर्शन नहीं करती तो केंद्र में सरकार बनाने की राह भी मुश्किल हो जाती। वो तीन राज्य हैं, बिहार, आंध्र प्रदेश और ओडिशा।

ओडिशा में बीजेपी का शानदार प्रदर्शन

543 लोकसभा सीटों पर मंगलवार को सुबह काउंटिंग शुरू हुई तो किसी ने भी शायद ये नहीं सोचा होगा कि बीजेपी बहुमत से दूर रह जाएगी। गनीमत ये रही ओडिशा, बिहार और आंध्र प्रदेश में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने अच्छा प्रदर्शन किया। जिसके चलते एक बार फिर एनडीए केंद्र में सरकार बनाती दिख रही है। ओडिशा की बात करें तो प्रदेश की 21 लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने 19 पर बढ़त बना रखी है। वहीं राज्य की सत्तारूढ़ बीजू जनता दल और कांग्रेस एक-एक सीट पर आगे हैं। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी और अपराजिता सारंगी समेत बीजेपी के दिग्गज क्रमशः संबलपुर, पुरी, केंद्रपाड़ा, बालासोर और भुवनेश्वर से आगे चल रहे हैं।

बिहार में एनडीए को 33 सीटों पर बढ़त

बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर काउंटिंग जारी है। अब तक के रुझानों में एनडीए बढ़त बनाए हुए है। एनडीए में शामिल बीजेपी, जेडीयू से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ी थी। लेकिन, जदयू अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। बिहार की 40 लोकसभा सीट में एनडीए की ओर से बीजेपी ने 17, जेडीयू ने 16, एलजेपी (रामविलास) 5 और जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने एक-एक सीट पर प्रत्याशी उतारे थे। चुनाव आयोग के मुताबिक, रुझान में एनडीए 33 सीटों पर आगे है, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी 13 सीटों पर आगे हैं। जेडीयू 15 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इस चुनाव में जीतन राम मांझी खुद गया से चुनावी मैदान में उतरे थे। उन्होंने बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। काराकाट से चुनावी मैदान में उतरे उपेंद्र कुशवाहा हार गए हैं। बीजेपी के बागी भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा का खेल बिगाड़ दिया। त्रिकोणीय मुकाबले में काराकाट से भाकपा माले के राजाराम सिंह ने जीत दर्ज की है।

आंध्र प्रदेश में एनडीए को 21 सीटें

लोकसभा चुनाव में आंध्र प्रदेश तीसरा प्रमुख राज्य है जहां एनडीए ने अच्छा प्रदर्शन किया है। राज्य में बीजेपी के साथ गठबंधन में उतरी टीडीपी ने 16 सीटें अपने नाम की हैं। बीजेपी के खाते में तीन सीटें आई हैं। वहीं एनडीए में शामिल जेएनपी भी दो सीटें जीतती दिख रही है। इस तरह आंध्र प्रदेश की 25 सीटों में एनडीए 21 पर जीत दर्ज करती दिख रही।

मोदी बोले भारत के इतिहास में ये अभूतपूर्व पल, नई उर्जा से आगे बढ़ेंगे


पीएम मोदी ने चुनाव नतीजों के बाद जनता का आभार प्रकट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है। भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है। मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे। सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं।’

 

राहुल बोले पुराने सहयोगी टीडीपी और जेडीयू को अप्रोच करेंगी कांग्रेस


कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने दोनों निर्वाचन क्षेत्रों – दक्षिण में वायनाड और उत्तर में रायबरेली में अच्छा प्रदर्शन किया है। 2009 से कांग्रेस का गढ़ रहे वायनाड में गांधी ने 364,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की है। हालांकि रायबरेली में अभी तक नतीजे घोषित नहीं किए गए हैं, लेकिन रुझान बताते हैं कि श्री गांधी ने 600,000 से अधिक वोट प्राप्त किए हैं और भाजपा के अपने प्रतिद्वंद्वी से काफी आगे हैं, जो 390,000 मतों से पीछे हैं। दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों ने श्री गांधी को “दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में जीत” के लिए बधाई दी और उनसे पूछा कि वे दोनों में से कौन सा निर्वाचन क्षेत्र अपने पास रखना चाहते हैं।
कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने अपने भारत गठबंधन द्वारा सरकार बनाने की संभावना को सिरे से खारिज नहीं किया। जब एक पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा, तो उन्होंने यह कहकर टाल दिया कि ब्लॉक कल बैठक करेगा और इस पर चर्चा करेगा। इससे नतीजे और भी दिलचस्प हो गए हैं। भाजपा के दो सहयोगी दल – जनता दल (यूनाइटेड) और तेलुगू देशम पार्टी – करीब 30 सीटों पर आगे चल रहे हैं। भाजपा – जो करीब 240 सीटों पर सिमट गई है – को सत्ता में आने के लिए 272 सीटों तक पहुंचना होगा। लेकिन टीडीपी और जेडीयू दोनों ही कांग्रेस के पूर्व सहयोगी हैं, और गांधी ने उनके साथ बातचीत की संभावना से इनकार नहीं किया। राहुल ने अपने समर्थकों को उनके लिए वोट करने के लिए धन्यवाद दिया, लेकिन कहा कि उन्होंने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वे संसद में किस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Deprecated: stripos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home/u277146551/domains/posthimachal.com/public_html/wp-includes/functions.wp-scripts.php on line 133