लाडले बेटे के लिए मां का दुपट्टा ही बन गया मौत का फंदा ,दम घुटने से मौत
- हराबाग में खेलते खेलते लोहे की तार से दुपट्टा फंसा मौत
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
जोगेंद्रगर(मंडी)। हिमाचल के मंडी जिला के उपमंडल जोगेंदरनगर में मां का दुपट्टा ही लाडले बेटे की मौत का कारण बन गया। शहर से करीब चार किलोमीटर दूर हराबाग गांव सात साल का मासूम जब अपने घर में अपनी मां के दुपट्टा से खेल रहा था, तभी दुपट्टा गले में फंस जाने से मासूम का दम घुट गया। उसे अस्पताल में तुरंत उपचार के लिए पंहुचाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे में एक परिवार की खुशियां पलभर में छिन गई। लाडले बेटे के मां का दुपट्टा ही मौत का फंदा जाएगा यह देखकर अब मां भी स्तब्ध हैं।पिता भी इस घटना से बेसुध हो गए हैं। स्थानीय पुलिस ने कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के बाद मासूम का शव परिजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी अशवनी शर्मा ने सात के मासूम की मौत की पुष्टि की है। बताया कि खेलते-खेलते लोहे की तार में दुपट्टा मासूम के गले में लिपट जाने यह हादसा हुआ है।वहीं इस मामले की जांच जारी है। इधर डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने बताया की पुलिस प्रारंभिक जांच में मासूम की मौत फंदे में झूलने से पाई गई। जबकि छानबीन अभी भी जारी है।