भारतीय राज्य पेंशन महासंघ कुनिहार इकाई की मासिक बैठक सम्पन्न
पोस्ट हिमाचल
अक्षरेश शर्मा
कुनिहार। भारतीय राज्य पेंशन महासंघ कुनिहार इकाई की बैठक अध्यक्ष आर पी जोशी की अध्यक्षता में कुनिहार में सम्पन्न हुई। बैठक मै वर्तमान सरकार पैंशनरो के भते देने में पूर्ण रूप से विफल रही है । सरकार द्वारा मेडीकल बिलों का भुगतान भी नहीं कर सकी। बहुत से पैंशनर स्वर्ग सिधार गये ,बहुत से कई गम्भीर बीमारीयो से ग्रस्त हैं, जो आश लगाये बैठे है कि मैडिकल बिलों का भुगतान होगा।सरकार इसके लिए विना विलम्ब बजट जारी करे. ताकी समय रहते लोगों को मैडिकल बिल का भुगतान किया जा सके। सरकार इसमें भी विफल रही और कैशलेस सुविधा का लागू करने मै भी टाल मटोल कर रहीं। बैठक मै भारतीय राज्य पेंशन कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री इंद्र पाल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।जिन्होंने समस्त कर्मचारियों को सरकार की नीतियों और कर्मचारियों के हक़ के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया !
बैठक में कुनिहार इकाई के वरिष्ठ उप-प्रधान विधा देवी ,उप-प्रधान गोपाल शर्मा,उप-प्रधान भवानी शंकर,महासचिव श्यामा नंद शाडिल, वित्तीय कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार कौशल , सचिव जगदीश चंद चंदेल ,सह -मुख्य महामंत्री ओम प्रकाश गर्ग , मुख्य सलाहकार राम स्वरूप तनवर चेतराम तनवर,सलाहकार सुनील शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य तारा चौधरी ,भगवान सिंह वर्मा, सुशील शर्मा ,भवानी सिंह, सोहन लाल शर्मा , , हरी दास वर्मा, तेज राम वर्मा, हरनाम सिंह,अशोक कुमार,सोहन लाल शर्मा, हरदेव सिंह, जिया लाल ,भुपेंद्र कुमार, सत पाल, कवर सिंह ,ऊषा शर्मा, निर्मला देवी ,हरदेव भारद्वाज,मनमोहन शर्मा,जिया लाल इत्यादि उपस्थित रहे।