Money laundering: Jacqueline Fernandez और Elvish Yadav को ईडी ने भेजे summone, किया तलब
हाइलाइट्स
-
अलग – अलग मामलों में यू ट्यूबर और अभिनेत्री को समन
-
200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने से जुड़े मामले में जैकलीन से ईडी पहले भी कर चुकी है पूछताछ
-
एल्विश को पार्टियों में नशे के लिए सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल से जुड़े मनी लांड्रिंग के एक मामले में बुलाया
पोस्ट हिमाचल न्यूज एजेंसी
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अलग-अलग मामलों में अभिनेत्री Jacqueline Fernandez और यूट्यूबर सिद्धार्थ यादव उर्फ एल्विश यादव को समन भेजकर तलब किया है।
ED summons Jacqueliene Fernandez in money laundering case
Read @ANI Story | https://t.co/T5c7kB0gBW#JacquelieneFernandez #SukeshChandrashekhar #moneylaunderingcase #ED pic.twitter.com/RpvJhELBx5
— ANI Digital (@ani_digital) July 10, 2024
ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में नये दौर की पूछताछ के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को बुधवार को एक बार फिर तलब किया।फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह सहित कई अन्य हाई-प्रोफाइल लोगों से कथित तौर पर लगभग 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने से जुड़े मामले में 38 वर्षीय जैकलीन से ईडी पहले भी पूछताछ कर चुकी है।ईडी का आरोप है कि चंद्रशेखर ने ‘अपराध से अर्जित रकम’ या अवैध धन का इस्तेमाल जैकलीन के लिए तोहफे खरीदने के वास्ते किया था। केंद्रीय जांच एजेंसी ने 2022 में दायर एक आरोपपत्र में कहा था कि जैकलीन “चंद्रशेखर के आपराधिक इतिहास के बारे में जानने के बावजूद उससे कीमती सामान, आभूषण और महंगे तोहफे लेती थीं। मामले में ईडी जैकलीन से कम से कम पांच बार पूछताछ कर चुकी है। जैकलीन ने हमेशा कहा है कि वह बेकसूर हैं और उन्हें चंद्रशेखर की कथित आपराधिक गतिविधियों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी।
ED summons YouTuber Elvish Yadav in money laundering case
Read @ANI Story | https://t.co/HUqUZwneke#ElvishYadav #moneylaunderingcase #snakevenomcase #ED pic.twitter.com/l62xOWdZF5
— ANI Digital (@ani_digital) July 10, 2024
वहीं, एल्विश पार्टियों में नशे के लिए सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल से जुड़े मनी लांड्रिंग के एक मामले में पूछताछ के लिए 23 जुलाई को तलब किया है।यादव को इस सप्ताह ईडी के लखनऊ कार्यालय के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने अपनी विदेश यात्रा और पेशेवर प्रतिबद्धताओं के कारण मोहलत मांगी थी। अब उन्हें 23 जुलाई को ईडी के जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के गायक राहुल यादव उर्फ राहुल फाजिलपुरिया से इस सप्ताह ईडी ने पूछताछ की थी।